भगवान राम की प्रतिमा की अयोध्या में स्थापना को ले प्रसाद वितरित
ठाकुरबाडी धर्मगंज रेलवे गुमटी स्थित श्री विष्णु राधा कृष्ण हनुमान मंदिर परिसर में अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की स्थापना की पहली वर्षगांठ पर प्रसाद का वितरण किया गया.
किशनगंज.शहर के ठाकुरबाडी धर्मगंज रेलवे गुमटी स्थित श्री विष्णु राधा कृष्ण हनुमान मंदिर परिसर में अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की स्थापना की पहली वर्षगांठ पर प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप सें सजाया गया था. श्रीराम मंदिर की आकृति भी बनाई गयी थी. सुबह मंदिर में मंदिर के पंडित ने विशेष पूजा अर्चना की और इसके बाद खीर का भोग चढ़ाया गया. पूजा के बाद भक्तों के बीच दिन भर प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया. शाम को आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया. इस दौरान युवक सचिन साहा, रजनीश साहा, मानव साहा, दीपक चौधरी, मनीष चौधरी सहित अन्य ने बताया कि प्रभु श्रीराम मंदिर की स्थापना का दिन हमारे लिए काफी विशेष महत्व रखता है. उन्होंने बताया कि राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरे हो गए है. वहीं शहर में कई मंदिरों में श्रीराम मंदिर अयोध्या की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई. मंदिरों में इस अवसर पर पूजा-अर्चना, श्रीराम स्तुति और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस आयोजन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को यादगार बना दिया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है