लाठीचार्ज में शामिल दोषी पदाधिकारियों पर हो कार्रवाई: इकरामुल

बीपीएससी छात्रों पर हुए पुलिस की बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और परीक्षा में बरती गयी अनियमितता के विरोध में आंदोलन परवान चढ़ने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:21 PM

बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पटना में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर

आमरण अनशन में शामिल होने किशनगंज से पटना पहुंचे पार्टी के कई पदाधिकारी

पौआखाली. हाल ही में बीपीएससी छात्रों पर हुए पुलिस की बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और परीक्षा में बरती गयी अनियमितता के विरोध में तथा सरकार से री-एग्जाम की मांग को लेकर पीड़ित छात्रों का आंदोलन धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है. वहीं छात्रों के इस आंदोलन को नैतिक समर्थन देने में राज्य की विपक्षी पार्टियां भी कमर कसती नजर आ रही है. उन्हीं पार्टियों में से एक जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर छात्रों के आंदोलन को अपना नैतिक समर्थन देते हुए पटना के गांधी मैदान में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं. आमरण अनशन स्थल पर विभिन्न जिलों से पार्टी संगठन के लोग पहुंच रहे हैं. इस दौरान रविवार को किशनगंज जिले से पटना पहुंचे पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो मुसब्बिर आलम, युवा जिलाध्यक्ष सह मुखिया इकरामुल हक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रजिया सुल्ताना, ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया तौहीद आलम, सरपंच अशफाक आलम आदि ने भी आमरण अनशन स्थल पर पहुंचकर प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत करते हुए बीपीएससी छात्रों की मांगों को अपना समर्थन दिया है. युवा जिलाध्यक्ष सह मुखिया इकरामुल हक ने दूरभाष पर संपर्क कर बताया कि पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का स्पष्ट मानना है कि बीपीएससी छात्रों के साथ अन्यायपूर्ण कृत्य हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छात्रों की बात सुननी चाहिए और उनकी मांगों को मानते हुए री-एग्जाम करवाकर छात्रों के साथ न्याय करना चाहिए. साथ ही बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज में शामिल दोषी पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं इकरामुल हक ने यह भी कहा कि पार्टी के पंचायत से लेकर राज्य स्तरीय संगठन प्रशांत किशोर के साथ मिलकर पार्टी के विजन और मिशन को आगे बढ़ाने में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ मजबूती से खड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version