मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर हालामाला में तैयारी पूरी
खेल मैदान सहित खुले जिम का निरीक्षण किया जाएगा
बेलवा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 21 जनवरी को प्रगति यात्रा के तहत किशनगंज में दौरा निर्धारित है. इस दौरे में उनके द्वारा जिले में लगभग 350 करोड़ रुपए की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जायेगा. इन योजनाओं में शिक्षा. पंचायती राज. विद्युत और आपदा प्रबंधन से जुड़ी 100 से अधिक परियोजनाएं शामिल है. मुख्यमंत्री के आगमन के कार्यक्रम को देखते हुए किशनगंज सदर प्रखंड के हालामाला पंचायत में तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री द्वारा हालामाला में जल जीवन हरियाली के तहत तालाब, जीविका दीदी स्टॉल और खेल मैदान सहित खुले जिम का निरीक्षण किया जायेगा. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की तैयारी लगभग एक महीने से की जा रही है. जो कि लगभग पूरी हो चुकी है. यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की कमी नहीं रखने की हर संभव कोशिश की जा रही है. यात्रा को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड पर है. जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. सुरक्षा में किसी भी तरह की कमी न हो इसके लिए प्रशासन पूर्ण तैयारी में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है