सीएम की प्रगति यात्रा की तैयारियों का जायजा ले रहे डीएम व एसपी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जनवरी को अपनी ''प्रगति यात्रा'' के दौरान ठाकुरगंज पहुंचेगे. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन की टीम प्रगति यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है.
ठाकुरगंज. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जनवरी को अपनी ””प्रगति यात्रा”” के दौरान ठाकुरगंज पहुंचेगे. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन की टीम प्रगति यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है. जिला पदाधिकारी विशाल राज और एसपी सागर कुमार लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. बताते चले इस दौरे के लिए ठाकुरगंज प्रखंड के पटेसरी पंचायत के कटहलडांगी गांव का चयन किया गया है जहां सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत से सीएम रूबरू होंगे और प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. पटेसरी पंचायत में हर उस जगह को सुस्सजित किया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री के जाने का कार्यक्रम है. स्कूल, मदरसा भवन , तालाब सहित सड़क को तेजी से दुरूस्त किया जा रहा है. प्रशासन की गाड़ियां हर एक दो घंटे पर गांव में पहुंच रही है. बताते चलें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थल का नजारा बदल गया है. बाईपास का करेंगे शिलान्यास यात्रा के दौरान किशनगंज जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ठाकुरगंज शहर के बाईपास का शिलान्यास भी करेंगे. साथ में जीविका भवन का शिलान्यास भी होगा. ऐसी संभावना है की मुख्यमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान ठाकुरगंज को बड़ी सौगात के रूप में महानंदा पुल के पक्कीकरण का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिससे गांव का चौमुखी विकास होगा. क्यों जरुरी है बाईपास बताते चले ठाकुरगंज के कटहल डांगी से मानिकपुर होकर राष्ट्रीय उच्च पथ 327ई तक बाईपास सड़क के निर्माण की मांग पूरी होने से न केवल जिले का यातायात सुगम होगा क्षेत्रीय आर्थिक विकास में भी सहायक सिद्ध होने के साथ-साथ ठाकुरगंज बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश से रोजाना लगने वाले भीषण जाम की समस्या से भी ठाकुरगंज नगर को राहत दिलाएगा. वहीं महानंदा सड़क पुल का चौड़ीकरण समय की जरुरत बनती जा रही है. महानंदा सड़क पुल का वर्तमान आकार बढ़ती जनसंख्या एवं यातायात के दबाव को सहन करने में असमर्थ है. इसका चौड़ीकरण अत्यावश्यक है ताकि जिले में यातायात सुगम और सुरक्षित हो सके. ये अधिकारी थे मौजूद शनिवार को जिले के कई आलाधिकारी मौजूद थे. बताते चले जिलापदाधिकारी विकास राज आरक्षी अधीक्षक सागर कुमार के अलावे एसडीओ लतिफुररहमान, भूअर्जन अधिकारी संदीप कुमार, वरीय उपसम्हार्ता अंकिता सिंह, एसडीपीओ मंगलेश सिं , मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद राही, बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ सुचिता कुमारी, नपं ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है