प्रतिनिधि हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आज आगमन से एक दिन पूर्व ही रविवार को बहादुरगंज शहर भगवा रंग के झंडों से पट गया है. एलआरपी चौक से लेकर शहर के मुख्य मार्ग पर केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए जगह – जगह बड़े – बड़े होर्डिंग, बैनर – पोस्टर एवं तोरण द्वार लगाये गये हैं. इस बीच कार्यकर्ताओं को यात्रा के सफल संचालन की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है एवं संबंधित कार्यकर्ता अपनी – अपनी जबाबदेही के निर्वहन को लेकर कार्य में भी जुट चुके हैं. भाजपा नेता बरुण सिंह ने जगतारण आवास स्थित कार्यालय में स्वाभिमान यात्रा को लेकर बताया कि अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री दिन के 1.30 बजे चरघरिया पुल किशनगंज सीमा में प्रवेश करेंगे. जहां कार्यक्रम के निमित्त यात्रा के समर्थक कार्यकर्ताओं का जत्था जिले में प्रवेश के साथ ही केंद्रीय मंत्री की अगुवानी करेगा एवं वहां से सीधे बहादुरगंज शहर के शिवपुरी स्थित शिवमंदिर परिसर में वे आएंगे. शिव मंदिर प्रांगण में बाबा भोलेनाथ का पूजन – अर्चन के पश्चात यहां लोगों से जन संवाद कार्यक्रम तय है. जन संवाद के पश्चात ही मंदिर परिसर से झांसी की रानी चौक तक शोभायात्रा निकाली जाएगी. इससे पहले मंदिर परिसर के समीप जगतारण निवास पर यात्रा में शामिल सभी सनातनी बंधुओं के लिए भोजन सह प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम तय है. कार्यक्रम में किसी को कोई परेशानी नहीं हो इसके उपाय किये जा रहे है. इससे पहले भाजपा नेता बरुण सिंह ने सभी सनातनियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक तादाद में भागीदारी देकर स्वाभिमान यात्रा को सफल बनाने की अपील की. मौके पर भाजपा नेता गोपाल मोहन सिंह ने कहा कि स्वाभिमान यात्रा का उद्देश्य किसी की भावना को आहत पहुंचाने का नहीं, बल्कि सभी को एकजुट कर अपनी सनातनी एकता का परिचय देना है. जिसके लिए यात्रा समर्थक कार्यकर्ताओं ने समय रहते ही कार्यक्रम के जबर्दस्त संचालन को लेकर पूरी ताकत झोंक रखी है. इस दौरान भाजपा जिला युवा मोर्चा के प्रवक्ता किसलय सिन्हा एवं नगर भाजपा महामंत्री सह नगर पार्षद सितुल सिन्हा भी साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है