इजलास-ए-आम की तैयारी अंतिम चरण में, कार्यस्थल का आयोजकों ने लिया जायजा

जमीयत उलेमा -ए- हिंद की किशनगंज इकाई के द्वारा आठ दिसंबर को आयोजित होने वाली इजलास-ए-आम की तैयारी अंतिम चरण में है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:47 PM

किशनगंज.जमीयत उलेमा -ए- हिंद की किशनगंज इकाई के द्वारा आठ दिसंबर को आयोजित होने वाली इजलास-ए-आम की तैयारी अंतिम चरण में है. शहर से सटे लहरा चौक स्थित मैदान में आयोजित होने वाले इजलास की तैयारी का जायजा लेने के लिए जमीयत उलेमा -ए- बिहार प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती मो जावेद इकबाल कासमी, जमीयत उलेमा किशनगंज के महासचिव मौलाना खालिद अनवर आदि ने तैयारी का जायजा लिया मुफ्ती मो जावेद इकबाल कासमी ने कहा किशनगंज जमीयत द्वारा पहली बार इजलास-ए-आम कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. किशनगंज शहर के लहरा चौक के निकट वाली मैदान में कल रविवार आठ दिसंबर को आयोजित होने वाली इजलास ऐतिहासिक इजलास होगी जिसमें जमियत उलेमा -ए- हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष महमूद सैयद असद मदनी सहित बिहार बंगाल, आसाम सहित दिगर राज्यों से जमियत के प्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि जमीयत ऐतिहासिक संस्था है जिसने हर युग में राष्ट्र के नेतृत्व का कर्तव्य निभाया है, फिर भी जमीयत उलेमा हिंद का संघर्ष विभिन्न स्तरों पर और कई क्षेत्रों में जारी है. उन्होंने कहा कि कि जमियत द्वारा देश में राजनीतिक, कानूनी और सामाजिक स्तर पर हमेशा साम्प्रदायिक सदभाव बनाए रखने का प्रयास किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि इस इजलास में वक्फ बिल का मुखालिफ किया जाएगा तथा देश मे शांति सौहार्द का पैगाम दिया जाएगा जमीयत उलमा किशनगंज के महासचिव मौलाना मो खालिद अनवर ने कहा कि देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाकर रखने, वक्फ बोर्ड की रक्षा के उपाय, और इस्लामी शिक्षाओं के संबंध में गलतफहमी और धर्मत्याग को दूर करना, आदि मुद्दों पर चर्चा में आयोजित इजलास की कामयाबी के लिए विभिन्न तैयारी का जायजा लिया गया. उन्होंने कहा कि रविवार को सुबह 9 बजे से इजलास शुरू हो जाएगा जिसमे देश के लगभग हर राज्य से जमियत के प्रतिनिधि के अलावा नामचीन लोग शिरकत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version