सीएम के आगमन को ले तैयारी जोरों पर
मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान ठाकुरगंज के कटहल डांगी गांव में कार्यक्रम प्रस्तावित होने को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.
ठाकुरगंज.मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान ठाकुरगंज के कटहल डांगी गांव में कार्यक्रम प्रस्तावित होने को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. बुधवार को प्रस्तावित कार्यक्रम का जायजा लेने बीडीओ अहमर अब्दाली, मनरेगा पीओ सुशील कुमार सिन्धु , बीपीआरओ अजीत कुमार पंचायत की मुखिया निखत परवीन आदि मौजूद थे. इस दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जारी कार्यों का मुआयना किया. बीडीओ अहमर अब्दाली ने बताया कि मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिले से मिले निर्देश के आलोक में तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारिया अंतिम चरण पर है. वहीं हेलीपैड निर्माण कार्य प्रगति पर है. अमृत सरोबर के सोंदर्य करण का कार्य अंतिम चरण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है