7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मक्के के बीज की कीमत बढ़ी, बाजार में बीज कम उपलब्ध होने से किसान परेशान

ठाकुरगंज में मक्के के बीज के लिए हाहाकार मचा हुआ है. किसान निर्धारित कीमत से अधिक दाम पर बीज खरीदने को विवश हैं. पिक टाइम होने के बावजूद किसानों को मक्के का बीज नहीं मिल रहा है.

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज में मक्के के बीज के लिए हाहाकार मचा हुआ है. किसान निर्धारित कीमत से अधिक दाम पर बीज खरीदने को विवश हैं. पिक टाइम होने के बावजूद किसानों को मक्के का बीज नहीं मिल रहा है. एक माह पूर्व जो बीज 2200 रूपये प्रति पैकेट बिक रहा था अब वही बीज 2800 रूपया प्रति पैकेट खरीदकर किसान बुआई कर रहे हैं. इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है.घासिकुडा के किसान मुर्तजा आलम, कमरुल हुदा,मो अबरार आलम,मो जाहीद आलम,मो फरीद,शद्दाम ने बताया कि हमलोग मक्के की खेती पर निर्भर हैं. 10 दिनों पूर्व खेत खाली होने पर बीज खरीदा था. तब जो एग्रेसिस 9055 का बीज 17 00 रुपये पैकेट था. अब वही एग्रेसिस 9055 का बीज 2700 रूपये प्रति पैकेट बिक रहा है.यही नहीं हमलोग जितना डिमांड कर रहे हैं उतना बीज भी नहीं मिल रहा है. लगभग यही हाल इसी कंपनी के 1974 ब्रांड का है जिसकी कीमत दस दिन पहले 2200 रुपये थी यहीं यही बीज बाजार में 2800 रूपये में बिक रहा है. वहीं देहात कम्पनी की जम्बो 55 जो कुछ दिनों पहले तक 1800 रूपये पैकेट बिक रहा था अब उसका दाम आज 2700 रूपया हो गया है. वहीं किसान संजीव सिंह, अमृत लाल गणेश ने बताया की जिस बीज की डिमांड है वह मार्किट में उपलब्ध ही नहीं है. किसानों ने बताया कि पायनियर 3355 , श्रीकर 1818 जैसे कम्पनी के बीज बाजारों में उपलब्ध ही नहीं है. अब हमलोग बंगाल के इस्लामपुर दालकोला, पूर्णिया और बायसी से मक्का बीज खरीदकर बुआई कर रहे हैं. किसान अरुण सिंह ने बताया कि एक माह पहले दुकानदार एमआरपी से 20 से 30 फीसदी कम कीमत पर बीज बेच रहे थे. बुआई का समय आया तो कीमत एमआरपी के बराबर कर दी गयी. हालांकि कृषि विभाग ने मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में जब जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क का प्रयास किया गया तो उनके फोन की घंटी बजती रही लेकिन उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें