11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन विद्यालय भवन वाले नया प्रावि चेंगामारी उत्तरटोला को मवि में किया मर्ज

भवन निर्माण की प्रक्रिया वाले नया प्राथमिक विद्यालय चेंगमारी उतरटोला को मध्य विद्यालय चेंगमारी में मर्ज करने का आदेश जारी किया गया है.

ठाकुरगंज. शिक्षा विभाग ने एक ऐसे स्कूल को मर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है जिसका भवन निर्माणाधीन है. पिछले छह माह से भवन निर्माण की प्रक्रिया वाले नया प्राथमिक विद्यालय चेंगमारी उतरटोला को मध्य विद्यालय चेंगमारी में मर्ज करने का आदेश जारी किया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज के पत्रांक बीईपी 680 दिनांक 3 जून 2024 को निर्गत पत्र के अनुसार जिले के शहरी क्षेत्र के भूमिहीन तथा भवनहीन स्कूलों के मूल विद्यालय में मर्ज की जो सूची जारी हुई है उस सूची में शामिल छह स्कूलों में नया प्राथमिक विद्यालय चेंगमारी उतरटोला भी शामिल है जिसका निर्माण इन दिनों जारी है. स्कूल के लिए भूमि दान में मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा पत्रांक 42 दिनांक 12 जनवरी 24 के जरिये वर्क आर्डर भी दिया गया था जिसके बाद जियाउल ट्रेडर्स के द्वारा 10 लाख की राशि से स्कूल भवन का निर्माण शुरू कर दिया इसके बाबजूद इस स्कूल को मर्ज करने का आदेश समझ से परे है. बताते चले पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने पत्रांक बीईपी – 1807 दिनांक 14 दिसंबर 2023 के जरिये निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार को पत्र लिखकर भूमि दान में मिलने की बात बताई थी और इस मामले में मार्गदर्शन की मांग की थी किसे नजर अंदाज कर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्रांक बीईपी 680 दिनांक 3 जून 2024 के जरिये स्कूल को मर्ज करने का आदेश निर्गत कर दिया है.

ग्रामीण क्षेत्रों के 47 स्कूलो को मर्ज करने का आदेश

वही दूसरे पत्रांक बीईपी 681 दिनांक 3 जून 24 के जरिये जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला के ग्रामीण क्षेत्र के 47 भूमिहीन और भवनहीन स्कूलों को मर्ज करने का आदेश दिया है इस आदेश के बाद ठाकुरगंज के 15 ऐसे स्कूल जो भूमिहीन या भवन हिन् है अब मर्ज हो जायेंगे. इन स्कूलो में प्राथमिक विद्यालय बाखोटोली, प्राथमिक विद्यालय कालूघाट, प्राथमिक विद्यालय धोकरपेट , नया प्राथमिक विद्यालय वामन गाँव , नया प्राथमिक विद्यालय होटल बस्ती, नया प्राथमिक विद्यालय घशीकूड़ा हाट ,नया प्राथमिक विद्यालय मुर्दा दांगी , नया प्राथमिक विद्यालय निकरबाड़ी, नया प्राथमिक विद्यालय बीर टोला, नया प्राथमिक विद्यालय नानकार बारा ,नया प्राथमिक विद्यालय होरोभिट्टा बाजार बस्ती, नया प्राथमिक विद्यालय कुम्हार टोली , नया प्राथमिक विद्यालय कठारो,नया प्राथमिक विद्यालय मुखिया टोला मलिनगांव शामिल है.

ठाकुरगंज में अब भी आधे दर्जन स्कूल भूमिहीन जिन्हे नहीं किया मर्ज

प्रखंड के 16 स्कूलो को मर्ज करने के आदेश के बाबजूद आज भी लगभग आधे दर्जन् स्कूल ऐसे है जो भूमि और भवनहिन् होकर संचालित हो रहे है. इसमें नया प्राथमिक विद्यालय गोथरा , नया प्राथमिक विद्यालय वसीरनगर, नया प्राथमिक विद्यालय कारगिल बस्ती, नया प्राथमिक विद्यालय लोधाबाड़ी, नया प्राथमिक विद्यालय सागडाला , नया प्रत्मिक विद्यालय मतीनटोला, नया प्राथमिक विद्यालय मुंशी भिट्टा, नयाप्राथमिक विद्यालय पासवान टोला निंबुगुड़ी जैसे स्कूल अभी भी शिक्षा विभाग की नजर से दूर है, जिन्हें मर्ज होने की जरुरत है. क्या कहते है अधिकारी : इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम देवी से बात की गई तो उन्होंने कहा की इस मामले में यह कार्यवाई पूर्व के रिपोर्ट के आधार पर हुआ था अब भूमि और भवन होने के बाद स्कूल को मर्ज नहीं किया जाएगा. वही जो स्कूल अब भी भूमिहीन है और उन्हें मर्ज नहीं किया गया उनको मर्ज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें