11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-सर्वे को ले लोगों की बढ़ी परेशानी, अंचल कार्यालय का लगा रहे चक्कर, शिविर आयोजित

अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली हमेशा से लोगो की परेशानी का कारण रही है लेकिन इन दिनों भू सर्वे को लेकर इस कार्यालय में लोगों की भीड़ अचानक बढ़ गई है.

ठाकुरगंज.अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली हमेशा से लोगो की परेशानी का कारण रही है लेकिन इन दिनों भू सर्वे को लेकर इस कार्यालय में लोगों की भीड़ अचानक बढ़ गई है. बड़ी संख्या में जमीन के विभिन्न मामलों को लेकर लोगों का जमावड़ा देखा जा सकता है.

सर्वे कार्य शुरू होने की घोषणा होने के बाद बड़ी संख्या में विभिन्न समस्याओं को लेकर लोग चक्कर लगा रहे है. इस भीड़ में कई ऐसे लोग भी है जिन्होंने वर्षो पूर्व दाखिल खारिज का आवेदन दिया था वे आज अपनी जमीन का अपडेट लेने पहुंच रहे है. कुछ लगान रशीद कटवाने को लेकर राजस्व कर्मचारियों का चक्कर लगा रहे हैं. तो कुछ कोई और समस्या को लेकर. लेकिन मामला साफ़ है की आम जन इन दिनों परेशान है.

मुख्यालय पहुंचे लोगों ने कहा छोटे-छोटे काम के लिए राजस्व कर्मचारियों द्वारा महिनों दौड़ाया जाता है. हालांकि इस समस्या के निराकरण के लिए अंचलाधिकारी ने ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में ही शिविर लगाने का आदेश देकर लोगो की समस्या कम करने का प्रयास तो किया लेकिन शिविर में ऑन स्पॉट काम का निपटारा नहीं कर केवल आवेदन लेकर रख लिया जा रहा है. अंचल कार्यालय में दूरदराज से पहुंचे लोगों ने बताया जबसे ऑनलाइन की प्रकिया शुरू हुई है तबसे और परेशानी बढ़ गई है.

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी

इस मामले में अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी ने बताया की लोगो की समस्याओं को देखते हुये राजस्व शिविर का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया गया है. उन्होंने बताया कि इस शिविर में दाखिल-खारिज,परिमार्जन,आधार सीडिंग जैसे आम रैयतों से संबंधित कई सारे मामले का निपटारा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें