14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज में बिजली की चरमराई व्यवस्था के विरोध में निकाला गया जूलूस

प्रखंड में चरमराई विद्युत आपूर्ति और लगभग 70 घंटों से गायब बिजली और उसे बहाल करने में विद्युत विभाग की नाकामी के खिलाफ लोगो का गुस्सा गुरुवार को सड़कों पर दिखा.

जल्द बिजली व्यवस्था नही सुधरी तो होगा चरण बद्ध आंदोलन: सिकंदर पटेल

ठाकुरगंज.

प्रखंड में चरमराई विद्युत आपूर्ति और लगभग 70 घंटों से गायब बिजली और उसे बहाल करने में विद्युत विभाग की नाकामी के खिलाफ लोगो का गुस्सा गुरुवार को सड़कों पर दिखा, मुख्य पर्षद सिकंदर पटेल के नेतृत्व में लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया. बताते चले सोमवार को देर रात्रि हुई वर्षा और वज्रपात के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। लगातार 70 घंटे से आपूर्ति बाधित होने से लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है ।बिजली नहीं रहने से घरों में पानी की समस्या सहित अन्य कार्य प्रभावित हुए। जिससे आक्रोशित लोगों ने मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल के नेतृत्व में अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ विरोध प्रर्दशन किया।बिजली की खराब व्यवस्था से तंग आकर नगर के जनता महिला, पुरुष, मुख्य पार्षद के साथ जुलूस निकालकर बिजली विभाग का विरोध किया।मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल ने कहा कि ठाकुरगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली विभाग के द्वारा घटिया सामग्री लगाई गई।जिसमें इंसुलेटर बहुत ही निम्न स्तर का लगाया है जिससे थोड़ी वर्षा या वज्रपात होने से बिजली घंटो चली जाती है।जबकि पड़ोसी राज्य बंगाल में वर्षा वज्रपात होने पर भी बिजली नियमित रहती हैं।श्री पटेल ने कहा कि जिस कंपनी ने ऐसी खराब बिजली सामग्री लगाई है उस पर जांच हो तथा पॉवर ग्रिड जल्द पूरा किया जाय।उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाए।यदि बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार नही होगा तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।बताते चले बुधवार को देर शाम फाडाबाड़ी पॉवर हाउस में ग्रामीणों ने विरोध करते हुए तोड़फोड़ भी किया था. जुलूस में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, पार्षद देवाशीष विश्वास, अमित सिन्हा, दिलीप सिंह, सजन कुमा,र पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, अनिल साह, मयंक शांडिल्य, शम्भू राय, मनोज चौधरी, समाज सेवी राजेश करनानी, अनिल महराज, अतुल सिंह, गौरव गुप्ता, मो कादिर, मो मुन्ना, सन्नी झा, प्रमोद राम, लीला देवी, मो अख़्तर, मो शमसेर, रमन कुमार, मो सलीम, मो अफसार, मो जॉन सहित दर्जनों महिला पुरूष मौजूद थे. इस दौरान पुलिस मुस्तैद थी.————————–

70 घंटे से ठाकुरगंज में विद्युत आपूर्ति बंद, आमजन त्राहिमामफोटो 11 भातडाला चौक पर विरोध प्रदर्शन लोग प्रतिनिधि, ठाकुरगंज पिछले 70 घंटे से ठाकुरगंज में त्राहिमाम की स्थिति है. बिजली नही रहने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है. घरों में पानी खत्म होने के बाद रसोईघर बंद हो चुके है. वही राशन दुकान की वजन करने वाली कांटा का बैटरी डाउन होने से कोई सामान नाप तौल नहीं पा रहा है,सड़कों से ई-रिकशा भी गायब है,लोगों के घरों की पानी की टंकियां खाली है लोग एक एक बाल्टी पानी के लिए तरस रहे हैं,मोबाइल की बैटरी स्टेशन, पेट्रोल पंप आदि जगहों पर जाकर चार्ज कर रहे हैं. वही बिजली विभाग पिछले तीन दिनों से आपूर्ति जल्द चालू करने का प्रयास का दावा करता दिख रहा है लेकिन ऐसा प्रयास सार्थक नहीं होता देख लोगो का सब्र जवाब देने लगा है , शाम होते होते लोगों ने भातडाला चौक के समीप टायर जलाकर प्रदर्शन किया और आपूर्ति सुधारने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें