13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगिरी महाराज के बयान के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाला जुलूस, प्राथमिकी दर्ज किये जाने के लिए थानाध्यक्ष को दिया आवेदन

पुलिस अधिकारियों को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा

ठाकुरगंज रविवार को मुस्लिम संगठनों ने नासिक निवासी आध्यात्मिक गुरू रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ठाकुरगंज में विरोध प्रदर्शन किया. इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. मुस्लिम जमात ठाकुरगंज के विरोध के बाद पुलिस अधिकारियों को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा. यह प्रदर्शन पेट्रोल पंप नूरी मस्जिद से शुरू होकर ठाकुरगंज गांधी मैदान में पहुंचा। जहां रामगिरी महाराज पर 14 अगस्त को नासिक के सिन्नर में एक धार्मिक कार्यक्रम में आपत्तिजनक बयान देने के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया. बताते चले इलाके में रामगिरी महाराज के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है, और इलाके के मुस्लिम समाज द्वारा उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गय .इस दौरान पूर्व विधायक नौशाद आलम ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसे बयान दिए जिससे दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो. बताते चले एक धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरी महाराज के इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद यह विवाद शुरू हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पास्बान ए मिल्लत, सीमांचल ठाकुरगंज के बैनर तले निकाली गयी रैली मौलाना अयूब मजहर, हाफिज जुल्फिकार, मौलाना अब्दुर शकूर, मौलाना शमशेर राजा, हाफिज शफी अहमद, मौलाना जहूर इस्लाम, मौलाना अब्दुल कमयु, राजद नेता मुस्ताक आलम, मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, मुखिया प्रतिनिधि सोहेल उर्फ राजा, जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, एमआईएम जिला अध्यक्ष रहीमुद्दीन उर्फ हैबर, गुलाम मोहिउद्दीन सहित मौजूद थे. प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने आदर्श थाना ठाकुरगंज पहुंचकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष आदिति सिंन्हा, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मकसूद अशरफी के उपस्थिति में प्राथमिक की दर्ज करने के लिए आवेदन दिया एवं रामगिरी महाराज पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें