श्रीमद भागवत कथा के समापन पर निकाली गयी शोभायात्रा

शहर के अस्पताल रोड में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन शनिवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकालकर किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:30 PM

किशनगंज. शहर के अस्पताल रोड में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन शनिवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकालकर किया गया. शोभायात्रा अस्पताल रोड स्थित कथा स्थल से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई. शोभायात्रा में जय श्री राधे के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा. कथा वाचन करते हुए कथावाचक दिवाकर मिश्रा ने कहा कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा का होना जरुरी है, शिक्षा के जरिये ही हमें धन, मान सम्मान मिलता है. साथ ही सत्य और धर्म का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए. धर्म के मार्ग पर चलने से ही कल्याण संभव है. इस दौरान संगीतमय भजन और राधे राधे के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा था. वही कथा के दौरान भगवान कृष्ण और राधा का वेश धारण किये बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे. श्रीमद भागवत कथा के समापन पर निकले गए शोभायात्रा में मीरा साहा, अरुण साहा, पिंकी साहा, अरविन्द साहा, नीलम साहा, डॉ राजदीप कुमार, सुनीता साहा, डॉ अमर डॉ ज्योति, शंकर साहा, कुमारी गुड्डी सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version