प्रोडक्शन टीम ने मैकेनिकल टीम को किया पराजित

दो दिवसीय रीगल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय आदर्श मैदान में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:58 PM

गलगलिया. दो दिवसीय रीगल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय आदर्श मैदान में किया गया. मैच का उद्घाटन गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार और भांतगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.इस मौके पर नेपाल एवं बंगाल के काफी दर्शक टूर्नामेंट का आनंद लेने पहुंचे थे. पहला मैच प्रोडक्शन और एडमिन टीम के बीच खेला गया. 10-10 ओवर के इस मैच में प्रोडक्शन टीम ने एडमिट टीम को पराजित कर दिया.दूसरा मैच प्रोडक्शन एवं मैकेनिक टीम के बीच खेला गया. मैकेनिकल टीम को प्रोडक्शन टीम से हार का सामना करना पड़ा.इस तरह प्रोडक्शन टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई.दूसरे दिन का पहला मैच इलेक्ट्रिकल और लैब अन्य टीम के साथ खेला गया. प्रोडक्शन टीम यहां भी बाजी मार ले गई.फाइनल मैच इलेक्ट्रिकल और प्रोडक्शन टीम के बीच खेला गया. फाइनल मैच 12-12 ओवर का खेला गया. प्रोडक्शन की टीम 5 विकेट खोकर 158 रन की पारी खेली, उसके जवाब में इलेक्ट्रिकल टीम 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी.टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच मानवेंद्र सिंह रहे. विजेता एवं पराजित टीम को सिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर कंपनी के सहायक निदेशक रोहन किशोरपुरिया, प्रोजेक्ट हेड हरिश सिंह, प्रोडक्शन हेड बोसू बाबू, मोहम्मद हिलाल निताय चौधरी, कृष्ण प्रताप सिंह, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मनोज गिरी, सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version