जन सुराज के जिलाध्यक्ष बने प्रो मुसब्बीर आलम, महासचिव अजय साहा
जन सुराज के जिला कार्यालय में मंगलवार को किशनगंज के जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा की गई. शहर के चूड़ीपट्टी स्थित सामुदायिक भवन में दो सदस्यीय कोर कमिटी की टीम ने कार्यवाहक समिति की घोषणा की.
किशनगंज.जन सुराज के जिला कार्यालय में मंगलवार को किशनगंज के जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा की गई. शहर के चूड़ीपट्टी स्थित सामुदायिक भवन में दो सदस्यीय कोर कमिटी की टीम ने कार्यवाहक समिति की घोषणा की. मिली जानकारी के अनुसार प्रो मो मुसव्विर आलम को ज़िलाध्यक्ष, संगठन महासचिव अजय कुमार साह, महिला जिलाध्यक्ष राजिया सुल्ताना, जिला युवा अध्यक्ष मो एकरामुल हक को बनाया गया. वहीं, कार्यक्रम का संचालन अबू अफ्फान फारूकी ने किया. इस दौरान घोषणा समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार झा ने कहा कि जन सुराज की परिकल्पना है कि बिहार के सभी वर्ग के लोगों को उनकी संख्या बल के आधार पर सामान भागीदारी मिले. इसी साल दो अक्टूबर 2024 को एक करोड़ संस्थापक सदस्यों के साथ जन सुराज सबसे मजबूत राजनीतिक दल बनेगा. वहीं जिला अध्यक्ष प्रो मो मुसव्विर आलम ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को पूरी मजबूती से निर्वाह करने का प्रयत्न करूंगा. हमारी कोशिश है कि जिले के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर समुचित विकास की राह पर चला जाए जिससे जिला समेत राज्य के विकास में हमारी भागीदारी बेहतर हो. घोषणा समिति के सदस्य एमडी दोजा (बॉबी) और अरविंद कुमार झा ने उक्त नामों को मंच से सार्वजनिक किया. इस अवसर पर समिति ने जन सुराज की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की और संगठन को मजबूत बनाने के लिए नए कार्यक्रमों की योजना बनाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है