अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को ले रूईधासा टाउन क्लब में कार्यक्रम का आयोजन 11-13 तक, तैयारी जोरों
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर किशनगंज शहर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा तीन दिनों तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
किशनगंज. अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर किशनगंज शहर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा तीन दिनों तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर शहर के रूईधासा स्थित टाउन क्लब में जोरशोर से तैयारी चल रही है. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कारीगर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मालूम हो कि आगामी 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक आयोजित समारोह में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी, झांकी, अयोध्या में स्थित अलग- अलग धार्मिक स्थलों पर आधारित मंडप, रामधुन सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है जिसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता दिन रात तैयारियों में जुटे हुए हैं. बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी ने बताया कि अयोध्या धाम, जनक पुर धाम सहित भगवान के जीवन से जुड़े तथ्यों से श्रद्धालु अवगत हों इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है. उन्होंने श्रद्धालुओं से इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राकेश कुमार, राहुल कुमार, शुभम कुमार, विक्रम, आशुतोष तिवारी, अनुराग गुप्ता सन्नी, रोहित चौधरी, नवीन भगत सहित अन्य कार्यकर्ता जुटे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है