बेहतर जीवन शैली को ले विद्यालय व सदर अस्पताल में कार्यक्रम

बेहतर जीवन शैली को ले विद्यालय व सदर अस्पताल में कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 8:29 PM

किशनगंज. गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा विभिन्न विद्यालयों व सदर अस्पताल में योग शिक्षा व जीवन की दिनचर्या को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया. मानव जीवन को वरदान बनाने के लिए जीवन में सही उदेश्य और संकल्प बहुत ही महत्वपूर्ण है. यदि मनुष्य को सही समय पर सोच और समझ आ जाए कि उनके जीवन का उदेश्य क्या है, तो उनका जीवन वरदान बन जाएगा. शान्तिकुञ्ज हतिद्वार देव् संस्कृति विश्व विधालय से आये सामाजिक परिवीक्षा के तहत गरिमा पटेल खुशबू नेगी तंजीना ठाकुर मीरा उरांव छात्राओं ने योग कक्षा लगाया. उन्होंने कहा कि योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने और नियमित रूप से सुबह तीस मिनट का समय अपने शरीर के लिये जरूर निकाले जिससे हमारा शरीर स्वस्थ और निरोग हो सके. बाहरी सुंदरता केवल दिखावा है अपितु अंदर से सुंदर और स्वस्थ होना ज्यादा जरूरी है. जीवन की सार्थकता मनुष्य के अंदर विधमान होता है. उसे जागृत करे. मंगलवार को शहर के इंटर हाई स्कूल गर्ल्स हाई स्कूल और सदर अस्पताल में प्रशिक्षण ले रही नर्सिंग जेएनएम के बीच योग कक्षा का आयोजन किया गया जिसमें सेकड़ों बालक व बालिका और शिक्षक शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से गायत्री परिवार के सहायक ट्रस्ट मिक्की साहा, इंटर स्कूल के प्राचार्य रिज्वानुर रब्ब, सुभाष चन्द्र वर्मा, ब्रजेश चन्द्र रोशन, के प्रभाकर, सुनील कुमार, दीपा झा, विधालय के शिक्षक छात्र छात्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version