तीसरे स्थापना दिवस पर पशु चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

किशनगंज के अर्राबाड़ी स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय आगामी 21 सितंबर को तृतीय स्थापना दिवस मनाने जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 8:31 PM
an image

पोठिया.किशनगंज के अर्राबाड़ी स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय आगामी 21 सितंबर को तृतीय स्थापना दिवस मनाने जा रहा है.स्थापना दिवस का कार्यक्रम डॉ. डी.आर. सिंह, कुलपति, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के दिशा निर्देशन में आयोजित किया जाएगा. विदित हो कि पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना स्थापना 21 सितंबर 2021 को हुई थी। महाविद्यालय में दैनिक कार्यकलापों की पूर्ण शुरुआत 2023 में हो चुकी है. जिसमें विगत एक वर्षों के दौरान महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत हो चुकी है. साथ ही साथ महाविद्यालय अपने प्रसार गतिविधियों से पशुपालकों के सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए लगातार प्रयासरत है. आयोजन समिति के सचिव डॉ धीरेंद्र एवं डॉ विनोद ने बताया कि अधिष्ठाता डॉ चंद्रहास के मार्गदर्शन में इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं संस्कृति कार्यक्रम भी है.इस अवसर पर बकरी पालकों के लिए प्रशिक्षण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version