किशनगंज.14 अगस्त विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में बुधवार को किशनगंज के टाउन हॉल में सांसद प्रदीप सिंह की उपस्थिति में मनाया गया. पूरे देश में 14 अगस्त के विभाजन का दर्द और क्षति को उस बंटवारे में छह लाख से अधिक लोगों की निर्मम हत्या वडेढ़ करोड़ से अधिक विस्थापित लोगों के याद में आजादी की पूर्व संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आजादी के साथ विभाजन विभीषिका को याद करने का निर्णय लिया गया है ताकि उस वक्त के दर्द को याद कर आने वाले समय में लोग सीख ले सके. कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि विभाजन का वो दौर था जब लोग अपने घरों से बेघर हो रहे थे अपनी जानमाल की सुरक्षा करने में भी तत्कालीन सरकार विफल थी. वर्तमान में बांग्लादेश में जो हिंदुओं के साथ हो रहा अत्याचार उस स्मृति को ताजा कर रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल ने की. कार्यक्रम में जिला महामंत्री मनीष सिन्हा, ज्योति कुमार सोनू, हरिराम अग्रवाल, दुर्गा सोनकर, युवा मोर्चा से साहिल कुमार ,शुभम कुमार ,रवि एवं नगर मंडल के संजय पासवान मुकेश, मनोज तिवारी अशोक गुप्ता, मनोज मजूमदार सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है