Loading election data...

Health News: संक्रमित बीमारियों से बचना है तो नियमित रूप से करें अपने हाथों की सफाई

Health News: हाथ धोना हमलोगों के लिए कितना जरूरी है, इस बात की जानकारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान समझ में आ ही गया है. क्योंकि हाथ धुलने से बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 12:49 AM
an image

Health News: किसी भी वस्तु को छूने या उसका उपयोग करने से हाथों में फैलती है गंदगी सदर अस्पताल में फेथ बायोटेक के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण किशनगंज. हाथ धोना हमलोगों के लिए कितना जरूरी है, इस बात की जानकारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान समझ में आ ही गया है. क्योंकि हाथ धुलने से बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है. जब कोविड-19 जैसी बीमारियों ने दस्तक दी थी, तब सभी को बस एक ही हिदायत दी गई थी कि किसी भी चीज को छूने के बाद हाथों को अच्छी तरह से सफाई जरूर करें. साबुन से 30 सेकंड तक हाथ धोना चाहिए. क्योंकि इससे हैजा, डायरिया, निमोनिया सहित कई अन्य प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है.इसी क्रम में जिले के सदर अस्पताल में फेथ बायोटेक के द्वारा स्वास्थकर्मियो के लिए हाथ धोने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Health News: किसी भी वस्तु को छूने या उसका उपयोग करने से हाथों में फैलती है गंदगी

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया कि हमारे हाथों में बगैर दिखने वाली गंदगी छिपी हुई रहती हैं. जो किसी भी वस्तु को छूने या उसका उपयोग करने व कई तरह के दैनिक कार्यों के कारण होती है. यह गंदगी बगैर हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन से आपके शरीर में प्रवेश कर जाती हैं. जिस कारण कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देती हैं. स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा शोध से यह स्पष्ट हुआ हैं कि स्वच्छ आदतों को नहीं अपनाने वाले लोग जल्द बीमार पड़ते हैं. इसलिए स्वच्छ आदतों को अपनाकर इलाज पर होने वाले बेवजह के खर्च को बचाकर परिवार को आर्थिक रूप से समृद्ध किया जा सकता है.

Health News: स्वास्थकर्मियों को हाथ धुलाई को लेकर किया जागरूक

डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों में हैंड वाशिंग के महत्व के बारे में अवगत कराना है. स्वास्थ्यकर्मियों को सुमन के तरीके को सभी बच्चों के बीच बताया गया ताकि अपने.अपने घरों में जाकर परिवार के सभी सदस्यों को हाथ की आदतों को शुमार करने के लिए जागरूक करने की जरूरत है. हाथ धुलाई कार्यक्रम के अंतर्गत साबुन से हाथ धोने के मुख्य 6 चरणों को सिखाने के साथ कोविड-19 महामारी संक्रमण काल में भोजन के पहलेए नाकए मुंह व आंखों को छूने के बादए खांसने एवं छींकने के बादए शौच व शौचालय के उपयोग के पश्चात हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया गया साथ ही अधिकारियों, कर्मियों, बच्चों को एक साथ हाथों की सफाई नियमित रूप से करने के लिए शपथ दिलाई गई. छोटे-छोटे बच्चे में मुख्य रूप से होने वाली बीमारी डायरिया से निजात पाने के लिए साबुन एवं पानी से हाथ धोकर ही काफी हद तक बचाव किया जा सकता है.

Exit mobile version