एनडीए सरकार की आरक्षण विरोधी नीति व जाति जनगणना को ले राजद कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

जातिगत जनगणना देश, समाज, एवं समुदाय के हित में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 8:12 PM

किशनगंज राजद द्वारा जिला मुख्यालय में टाउन हॉल के समीप एनडीए सरकार कीं आरक्षण विरोधी नीति और देश में जातिगत जनगणना सहित अन्य मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया. राजद जिलाध्यक्ष कमरूल होदा के नेतृत्व में आयोजित धरने में राजद विधायक अंजार नईमी, राजद विधायक सऊद असरार सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व नेता शामिल हुए. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष कमरूल होदा ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव की पहल पर बिहार में जातिगत जनगणना कराया गया. इस गणना के जो आंकड़े प्रकाशित हुए हैं। वह बड़े आकषर्क मी हैं और चौकाने वाली भी. इस गणना से राज्य सहायता के लाभार्थियों की पहचान तथा संबंधित जाति-समूह की आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन सहजता से किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना समाज के वंचित समूह की पहचान करने तथा उन्हें नीति निर्धारण की मुख्य धारा में लाने में सहायक है. वहीं इस अवसर पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल ने कहा कि इस गणना के माध्यम से हाशिये पर अवस्थित समुदायों के उत्थान के लिए लक्षित नीतियों को लागू करने में सार्थक सिद्ध होगा. जातिगत जनगणना देश, समाज, एवं समुदाय के हित में होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार आरक्षण विरोधी है और संविधान को बदलना चाहती है. वहीं राजद विधायक सऊद असरार ने कहा कि हम सभी राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता एवं आम जनता बिहार विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के सामने दिये गये धरना के माध्यम से यह भी मांग करते हैं कि 65 प्रतिशत की आरक्षण सीमा को संविधान की 9 वीं अनुसूची में शामिल किया जाए. युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एमके रिजवी ने कहा कि यह जातिगत जनगणना देश. समाज, एवं समुदाय के हित में होगा. धरना में वरीय राजद नेता उस्मान गनी, जिला प्रवक्ता देवेन यादव, मजहरुल हसन, राजद के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एमके रिजवी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल, शाहिद रब्बानी, मोहम्मद खुर्सीद, शगुफ्ता परवीन, डॉक्टर जफर, लाडले सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version