आक्रोश गोष्ठी में एआईएमआईएम वक्ताओं ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर जताया विरोध

Waqf Amendment Bill 2024: एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की वक्फ संशोधन विधेयक के जरिए केंद्र की मोदी सरकार हिंदू और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करना चाहती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 12:40 AM

Waqf Amendment Bill 2024: शहर के अंजुमन इस्लामिया मदरसा में गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आक्रोश गोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजित गोष्ठी में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ साथ राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे. गोष्ठी में वक्ताओं ने एक स्वर में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का विरोध किया. इस मौके पर एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की वक्फ संशोधन विधेयक के जरिए केंद्र की मोदी सरकार हिंदू और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करना चाहिए है. उन्होंने कहा की भारत का मुसलमान इस विधेयक को बर्दास्त नहीं करेगा.

Waqf Amendment Bill 2024: हमारे नबी की गुस्ताखी नहीं की जाएगी बर्दाश्त

इस दौरान अख्तरूल ईमान ने कहा कि यह मुल्क सेक्यूलर है इस मुल्क का कोई धर्म नहीं है. अपनी आस्था का पालन और दूसरे की आस्था का आदर करना हमारे हमारी तहजीब है. पिछले दिनों राम गिरी महाराज ने हमारे नबी के साथ गुस्ताखी की है मुसलमान इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते है. उन्होंने कहा कि राम गिरी महाराज ने मुल्क के कानून को तोड़ा है. साथ ही मुल्क के करोड़ों मुसलमानों के दिल को तोड़ने का काम किया है.

Also read: Kolkata Doctor Murder Case: CBI ने घटना के दिन आरजी कर में तैनात दो गार्ड का किया पॉलीग्राफ टेस्ट

उन्होंने रामगिरी महाराज को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने आगे कहा कि वफ्फ बिल जो मोदी सरकार ने पेश किया है. इसपर हमलोग अपने गुस्से का इजहार करते है. सीएम नीतीश कुमार इस बात पर यकीन दिलाए कि वो बीजेपी के एजेंडे पर नहीं है. क्या जेपीसी में आपका मेंबर बीजेपी की हिमायत करेगा या वक्फ बिल की मुखालिफत करेगा ये उनके लिए इम्तेहान है. हम चुप बैठने वाले में से नहीं है. इस मौके पर गुलाम हसनैन, सब्बीर आलम, मौलाना सरवर इमाम कुम्मी, आदिल हसन सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.

Kishanganj News in Hindi

Next Article

Exit mobile version