वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को परिजनों के विरोध का करना पड़ा सामना
.सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीबाग में शराब मामले के वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम को आरोपित के परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा.
किशनगंज.सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीबाग में शराब मामले के वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम को आरोपित के परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा. बुधवार देर रात सदर थाना पुलिस वारंटी को पकड़ने गयी थी इस दौरान विरोध हुआ. हालांकि विरोध के बावजूद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया. आरोपी मोतीबाग निवासी मंटू चौहान पूर्व के खिलाफ सदर थाना में कांड संख्या 121/24 दर्ज है. मिली जानकारी के अनुसार सदर पुलिस बुधवार की रात उक्त कांड के दो आरोपितों को पकड़ने गई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाने लगी. पुलिस आरोपित के घर में छानबीन कर ही रही थी कि इस दौरान आरोपी के परिजन विरोध जताने लगे. आरोपी के परिजनों की ओर से पत्थरबाजी करने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि पुलिस ने पथराव की पुष्टि नहीं की है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि पुलिस फरार वारंटी को पकड़ने गई थी जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने पथराव जैसी घटना की भी पुष्टि नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है