18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खीर खिलाकर किया अन्नप्राशन

छः माह के शिशुओं को स्तनपान कराने के साथ- साथ सही पोषण उपलब्ध कराने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों में अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया. इ

किशनगंज. महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान रखने पर जोर देने के उद्देश्य से शुक्रवार को भातगांव पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55 में छः माह के शिशुओं को स्तनपान कराने के साथ- साथ सही पोषण उपलब्ध कराने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों में अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया. इसमें छह माह पूर्ण कर चुके सभी बच्चों को खीर खिलाकर उनके ऊपरी आहार की शुरुआत की गई. इसके साथ ही केंद्रों पर उपस्थित सभी परिजनों को शिशु के बेहतर पोषण की जानकारी भी दी गई.सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर छः माह के शिशुओं को सही पोषण के साथ अन्नप्राशन कराने का सभी आंगनबाड़ी अधिकारियों के द्वारा भी निरीक्षण किया गया. समेकित बाल विकास परियोजना आईसीडीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डीपीओ के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थित बच्चों को खीर खिलाकर उनके स्वस्थ जीवन के लिए उपस्थित दंपत्तियों को जागरूक किया गया. आंगनबाड़ी की महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी ने बताया कि महिलाओं और बच्चों को सही पोषण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया जाता है.पोषण अभियान के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर माह के 19 तारीख को छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों को खीर उनके ऊपरी आहार की शुरुआत की जाती और शिशु के सभा परिजनों को भी पोषण के प्रति जागरूक किया जाता है.उन्होनें कहा कि ऊपरी आहार से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास तेजी से होता है.गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने पर जोर दिया गया.कहा कि गर्भवती महिलाओं के पौष्टिक आहार लेने से शिशु स्वस्थ्य होता है एलएस के द्वारा खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया है. मां के दूध के साथ पूरक आहार देने के दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात पर जोर दिया है। इस मौके पर प्रदर्शनी में पौष्टिक आहार से बनी खाद्य सामग्री का प्रदर्शन किया गया है. इस मौके पर आंगनवाड़ी सेविका सकुंतला देवी साहिका लाभुक एवं दर्जनों संख्या में गर्भवती महिला उपस्थित रहे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें