ठाकुरगंज. विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर फ्री विल बैपटिस्ट सोसाइटी के हन्ना प्रोजेक्ट ने इमैनुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन के सहयोग से ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्राथमिक शिक्षा एवं प्रौढ़ शिक्षा पर जन जागरूकता का आयोजन किया गया. इस दौरान इस संस्था से जुड़े सुभाष दास ने जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष का विषय है सतत भविष्य के लिए साक्षरता. यह दिन व्यक्तिगत विकास और समुदाय के आधार के रूप में साक्षरता और सीखने के महत्व पर प्रकाश डालता है. उन्होंने कहा साक्षरता व्यक्तियों और समाजों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस थीम के साथ रविवार को पूर्व प्रमुख राधा देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य कुमार गणेश की उपस्थिति में फ्री विल बैपटिस्ट सोसाइटी की हन्ना परियोजना ने इमैनुअल हॉस्पिटल एसोसिएशन के आपदा प्रबंधन ग्राम टास्क फोर्स की मदद से ठाकुरगंज ब्लॉक के विभिन्न गांवों में जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं कवयित्री सह शिक्षिका अनुपमा अधिकारी और चांद पटवा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रिजवान आलम ने जागरूकता संदेश देने और वयस्क शिक्षार्थियों को उनके व्यक्तिगत विकास के लिए मुख्य धारा से जुड़ने हेतु आजीवन शिक्षा में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने में भाग लिया. प्रोत्साहन के लिए भोलमारा पंचायत के सरायकुरी गांव और दल्लीगांव पंचायत के काशीबाड़ी गांव में वयस्क शिक्षार्थियों के बीच साड़ी, सलवार सूट और फलदार पौधे वितरित की गईं. साथ ही जिरंगछ पंचायत के धोकिरपेट गांव के महादलित टोला में छोटे बच्चों के बीच स्कूल किट वितरित की गईं. इस मौके पर हन्ना परियोजना के परियोजना प्रबंधक श्री सुभाष दास, ज्योति बानिक, लुकास सोरेन, मधुमिता सोम, सरवत जहां, महिनूर बेगम, साजिद आलम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है