24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यान भोजन का सामाजिक आंकेक्षण उपरांत जन सुनवाई का किया गया आयोजन शिकायतों पर हुई चर्चा

बहादुरगंज नगर पंचायत के 18 विद्यालय और 05 मदरसों का सोशल ऑडिट समिति के द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया गया.

बहादुरगंज. बहादुरगंज नगर पंचायत के 18 विद्यालय और 05 मदरसों का सोशल ऑडिट समिति के द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया गया. इसके बाद सोमवार को बहादुरगंज नगर पंचायत के रशल हाई स्कूल में सुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें सभा में रिटायर शिक्षक उपेंद्र सिन्हा को अध्यक्ष बनाए गया साथ ही ज्यूरी सदस्य ए एल ओ के सदस्य पूजा कुमारी, एनजीओ के प्रतिनिधि अबोध कुमार उपस्थित थे. जिसके सामने सभी विद्यालयों की समस्याओं को योजनाबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया. शिकायत आयी कि विद्यालय में मीनू के अनुसार खाना नहीं दिया जाता है, दिनांक 19/09/2024 शुक्रवार को एनजीओ के द्वारा विद्यालय में अंडा उपलब्ध नहीं कराया गया. स्कूलों में शुद्ध पेय जल की व्यवस्था नहीं है. शौचालय की स्थिति खराब पायी गयी. कई स्कूलों में चखना पंजी और शिकायत पंजी उपलब्ध नहीं पायी गयी. इस सभी शिकायततां पर ज्यूरी के सदस्यों के मंथन के बाद सुधारात्मक और दंडात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन को प्रेषित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, डी पी एम एम.सी.एम मो लुकमान, डी आर पी सोशल ऑडिट मुकेश कुमार, बी आर पी पवन कुमार के साथ सोशल ऑडिट टीम सदस्य साजिद हुसैन, सेव कुमार, चिरंजीत कुमार, सबीनाज बैगम बेबी देवी, नसमीन, ज्वाला कुमारी के साथ स्कूलों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें