24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा समिति को लेना होगा लाइसेंस, तय रूट से होगा प्रतिमा का विसर्जन

पूजा समिति को लेना होगा लाइसेंस

किशनगंज मंगलवार को आदर्श थाना भवन में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार की मौजूदगी में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि अन्य पर्वों की भांति दुर्गा पूजा का त्योहार भी यहां के लोग मिलजुल कर मनाएंगे, ऐसा उन्हें विश्वास है. उन्होंने कहा कि पूजा को लेकर मंदिर कमेटी के लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. तय रूट में ही विसर्जन का जुलूस निकाला जायेगा. इसके लिए पूजा कमेटी को लाइसेंस में रूट का जिक्र करना होगा. सुरक्षा को लेकर पूरे जिले में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान भीड़ वाले जगहों पूजा पंडालों में पटाखे जलाने से परहेज करें. इससे बेवजह लोगों को परेशानी हो सकती है. ऐसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरे लोग परेशान हो. बैठक में लोगों ने अपने सुझाव दिये. विसर्जन वाले स्थल में नदी किनारे एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसके अलावे साफ सफाई को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, वरीय अधिवक्ता शिशिर दास, अजित दास, वरीय जदयू नेता बुलंद अख्तर हासमी, जहिदुर रहमान, राजद नेता उस्मान गनी, पार्षद कलीमुद्दीन, पार्षद मनीष जालान, वार्ड पार्षद जमशेद आलम, लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, मुकेश मल्लिक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें