ठाकुरगंज. शहर में स्ट्रीट लाइट बंद होने और उसे सुधारने में लगने वाले अत्यधिक समय को देखते हुए ठाकुरगंज नगर पंचायत ने एक नई पहल की है. अब ठाकुरगंज नगर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुधारने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने एक हाइड्रोलिक वाहन खरीदा है. इस बाबत मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल ने बताया कि वाहन आ जाने के बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों को स्ट्रीट लाइट सुधारने में समय कम लगेगा और काम में भी आसानी होगी.
बताते चले शहर के लोग प्रतिदिन स्ट्रीट लाइट खराब होने की 12 से 15 शिकायतें रोज दर्ज कराते हैं. बताते चले स्ट्रीट लाइट बंद होने और सुधार में देरी की शिकायत शहर के पार्षद लंबे समय से करते आ रहे हैं. खुद पार्षद मानते हैं कि एक बार स्ट्रीट लाइट खराब होने के बाद उसके सुधरने में काफी समय लगता है . नगरपंचायत बोर्ड की बैठकों में भी स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया जाता रहा है. इन सब के चलते नगर पंचायत ने लाइट का सुधारने की व्यवस्था चुस्त करने की तैयारी कर ली है.
छोटे लोडिंग वाहन पर सीढ़ी लेकर चलते हैं कर्मचारी
अभी कर्मचारी मैजिक वाहन पर बांस की सीढ़ी लेकर चलना पड़ता है. इससे उन्हें काफी परेशानी आती है. हाइड्रोलिक वाहन आ जाने के बाद उन्हें काम करने में आसानी होगी और समय भी कम लगेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है