पूर्णिया : डेढ़ लाख लोगों ने करायी कोरोना जांच, एक और संक्रमित की मौत
पूर्णिया : जिले में कोरोना का चेन तोड़ने के लिए जिलाधिकारी राहुल कुमार की पहल पर टेस्टिंग का दायरा काफी व्यापक किया गया है. इसी का परिणाम है कि अभी तक जिले में डेढ़ लाख लोग अपनी जांच करवा चुके हैं.
पूर्णिया : जिले में कोरोना का चेन तोड़ने के लिए जिलाधिकारी राहुल कुमार की पहल पर टेस्टिंग का दायरा काफी व्यापक किया गया है. इसी का परिणाम है कि अभी तक जिले में डेढ़ लाख लोग अपनी जांच करवा चुके हैं. जबकि रोजाना 5 हजार टेस्टिंग का लक्ष्य है. उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, अबतक 151945 व्यक्तियों की सैंपलिंग की गयी है. इसमें से 150007 लोगों की रिपोर्ट में 4344 पॉजिटिव पाए गए. संक्रमितों में से साढ़े तीन हजार से अधिक रिकवर भी कर चुके हैं.
वर्तमान में सक्रिय केस 735
वर्तमान में सक्रिय केस 735 बचे हैं. सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा के मार्गदर्शन में मेडिकल टीम इन संक्रमितों को ठीक करने में तत्परता से जुटी है. इनमें 88 नये संक्रमित भी शामिल हैं. इनमें पूर्णिया शहर में 20, पूर्णिया पूर्व में 12, कसबा में 06, केनगर में 01, श्रीनगर में 10, डगरुआ में 03, बायसी में 05, अमौर में 01, बीकोठी में 04, रूपौली में 01, बनमनखी में 01 और भवानीपुर में 04 केस शामिल हैं.
पूर्णिया सदर अनुमंडल में संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार के पार
पूर्णिया सदर अनुमंडल में कोरोना का चेन टूटने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार के पार कर गया है. राहत की बात केवल इतनी है कि इनमें से अधिकांश रिकवर कर चुके हैं. फिर भी नये केस में 70 फीसदी पॉजिटिव पूर्णिया सदर अनुमंडल से ही आ रहे हैं. पूर्णिया सदर अनुमंडल में अबतक 3040 लोग संक्रमित पाये गये. सदर अनुमंडल अंतर्गत पूर्णिया शहर में 1459, पूर्णिया पूर्व में 663, केनगर में 263, कसबा में 339, जलालगढ में 183 और श्रीनगर में 133 केस मिले हैं. जबकि सदर अनुमंडल की तुलना में धमदाहा में 565, बायसी में 442 और बनमनखी अनुमंडल में 199 पॉजिटिव अबतक पाये गये. इस प्रकार से जिले के तीन अनुमंडल में जहां 600 के अंदर संक्रमित पाये गये तो वहीं सदर अनुमंडल में इतनी तादाद में संक्रमित मिले हैं कि एक दर्जन जिले भी इससे पिछड़े हैं.
रैपिड टेस्ट में 60 कोरोना पॉजिटिव
गुरुवार की देर शाम प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार 4612सैंपल की एंटीजन टेस्टिंग में 60 पॉजिटिव पाये गये. रिकार्ड 5022 सैंपलिंग भी की गयी. सदर अस्पताल में 225 में 04, टाउन हॉल में 153 में 18, पूर्णिया पूर्व में 374 में 07, डगरूआ में 301में 01, बायसी में 305 में 00, अमाैर में 332 में 00, बैसा में 251 में 02, केनगर में 349 में 05, बनमनखी में 306 में 01, धमदाहा में 350 में 00, भवानीपुर में 402 में 11, रूपाैली में 244 में 00, बीकाेठी में 300 में 00, कसबा में 171 में 00, जलालगढ़ में 268 में 03, श्रीनगर में 262 में 05, प्राइवेट लैब में 19 में 03 सैंपल पॉजिटिव पाये गये.
कोरोना से कसबा में एक और की मौत
कसबा. कसबा प्रखंड में कोरोना से दूसरी मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक कसबा नगर पंचायत के वार्ड संख्या बारह का 56 वर्षीय व्यक्ति है. 26 अगस्त को उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. मृतक का इलाज मेडिकल कालेज मधेपुरा में किया जा रहा था, जहां बुधवार की देर शाम उसकी मौत हो गयी. इस मामले की पुष्टि जिला प्रशासन ने की. वहीं विशेष जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को कोरोना से कसबा प्रखंड में दूसरी मौत हुई है. डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कसबा नगर पंचायत के वार्ड संख्या बारह के 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में हो गयी. वहीं मृतक का अंतिम संस्कार मधेपुरा में ही किया गया. वहीं कसबा प्रखंड में कोरोना से दूसरी मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे प्रखंड में खलबली मच गई है.
posted by ashish jha