ठाकुरगंज पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने आगामी त्योहार सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम
करने के लिए तीन जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. यह जानकारी देते हुए पूर्वोतर सीमांत रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताते हुए कहा की पूजा स्पेशल ट्रेनें रंगापाड़ा नॉर्थ – शालिमार – रंगापाड़ा नॉर्थ, फारबिसगंज – आगरा कैंट – फारबिसगंज और न्यू जलपाईगुड़ी – हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेंगी. इस दौरान उन्होंने बताया की 04 से 18 अक्तूबर, 2024 तक स्पेशल ट्रेन संख्या 08047 (शालिमार – रंगापाड़ा नॉर्थ) तीन फेरों के लिए प्रति शुक्रवार को शालीमार से 18:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन रंगापाड़ा नॉर्थ 13:40 बजे पहुंचेगी. वापसी में, 05 से 19 अक्तूबर, 2024 तक स्पेशल ट्रेन संख्या 08048 (रंगापाड़ा नॉर्थ-शालिमार) तीन फेरों के लिए प्रति शनिवार को रंगापाड़ा नॉर्थ से 16:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शालिमार 12:30 बजे पहुंचेगी.
04 अक्तूबर से 22 नवंबर, 2024 तक स्पेशल ट्रेन संख्या 04195 (आगरा कैंट – फारबिसगंज) आठ फेरों के लिए प्रति शुक्रवार को आगरा कैंट से 05:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन फारबिसगंज 15:15 बजे पहुंचेगी. वापसी में, 05 अक्तूबर से 23 नवंबर, 2024 तक स्पेशल ट्रेन संख्या 04196 (फारबिसगंज – आगरा कैंट) आठ फेरों के लिए प्रति शनिवार को फारबिसगंज से 18:40 बजे रवाना होगी और सोमवार को आगरा कैंट 07:10 बजे पहुंचेगी. 09 अक्तूबर से 06 नवंबर, 2024 तक स्पेशल ट्रेन संख्या 03027 (हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी) चार फेरों के लिए प्रति बुधवार को हावड़ा से 23:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 0:45 बजे पहुंचेगी. वापसी दिशा में, 10 अक्तूबर से 07 नवंबर, 2024 तक स्पेशल ट्रेन संख्या 03028 (न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा) चार फेरों के लिए प्रति गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन हावड़ा 00:10 बजे पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है