जुलाई माह तक पूसी रेलवे ने 41 अवैध प्रवासियों के खिलाफ की कार्रवाई
इस महीने जुलाई, 2024 में 23 जुलाई तक पूसी रेलवे के आरपीएफ ने 41 अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया है.
प्रतिनिधि, ठाकुरगंज अवैध प्रवासियों (बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं) का पता लगाने के निरंतर कार्रवाई के तहत पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने जून 2024 के दौरान पूसी रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर जांच के दौरान 47 अवैध प्रवासियों और 05 भारतीय एजेंटों को हिरासत में लिया. इस महीने जुलाई, 2024 में 23 जुलाई तक पूसी रेलवे के आरपीएफ ने 41 अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया है. 02 जुलाई 2024 को अगरतला की आरपीएफ टीम ने अगरतला रेलवे स्टेशन पर एक नियमित अभियान चलाया. जांच के दौरान उनलोगों ने संदिग्ध नागरिकता वाले 11 व्यक्तियों (09 महिलाएं और 02 पुरुष) का पता लगाया. पूछताछ करने पर वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके और बाद में उनलोगों ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गए थे. हाल ही में अगरतला स्टेशन में 23 जुलाई 2024 को आरपीएफ ने 04 पुरुष बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. उक्त बांग्लादेशी नागरिक ट्रेन से कोलकाता जाने की योजना बना रहे थे. बाद में, सभी अवैध प्रवासियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए प्रभारी/राजकीय रेलवे पुलिस/अगरतला को सौंप दिया गया. इसी तरह, आरपीएफ द्वारा की गई नियमित जांच के दौरान बदरपुर और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशनों से अन्य अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया. स्टेशनों और ट्रेनों में तैनात आरपीएफ कर्मचारी काफी सतर्क हैं और अवैध प्रवासियों, रोहिंग्याओं एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नज़र रखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है