जिले में धूमधाम से मनायी डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती, कई कार्यक्रम आयोजित

जिले में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूम-धाम से विद्यालयों में मनायी गयी तथा इस अवसर पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 8:52 PM
an image

किशनगंज.जिले में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूम-धाम से विद्यालयों में मनायी गयी तथा इस अवसर पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान डीपीएस स्कूल के निदेशक आसिफ इकबाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक केवल शिक्षण कार्य ही नहीं करते, बल्कि वे मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत होते हैं जो राष्ट्र का भविष्य तैयार करते है. उन्होंने छात्रों से यह भी आग्रह किया कि वे हमेशा अपने शिक्षकों का सम्मान करें, क्योंकि शिक्षक समाज के सच्चे निर्माता होते हैं. इस मौके पर छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें शास्त्रीय नृत्य, मधुर गीत, और रंगारंग नाटक शामिल थे. वहीं दूसरी ओर शहर के डेमार्किट स्थित जीबीएम स्कूल में प्रतिवर्ष की भाँति धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. शिक्षक दिवस का आयोजन वर्ग नवम के छात्र – छात्राओं द्वारा सभी वर्गों के सहयोग से किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में सेवानिवृत प्रधानाचार्य इंटर उच्च विद्यालय श्परमेश्वर झा, सेवानिवृत शिक्षक इंटर बालिका उच्च विद्यालय चंद्रशेखर झा, सेवानिवृत शिक्षक इंटर उच्च विद्यालय डीएन झा मौजूद थे. विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार सिंह द्वारा मुख्य अथितियों का सम्मान किया गया तथा स्व सर्वपल्ली राधाकृष्णन को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ हुआ. अलग- अलग वर्ग के बच्चों ने समूह में कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. सभी उपस्थित अथिति तथा अभिभावकों ने बच्चों के कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और मंत्रमुग्ध होकर खूब तारीफ की. वर्ग नवम द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधक अतुल रौशन तथा उपस्थित शिक्षक अमित कुमार दत्ता, के एन झा, विकास झा, ह्रदय नारायण झा, रिया कुमारी, ईशा गुरुदत्त, मुस्कान नाज़, श्वेता यादव, इप्शिता रॉय,सायमा रजी, राहुल आनंद,रश्मि खातून, एंजेलिना लेपचा, प्रतिभा सिन्हा, खुर्शेद आलम तथा रश्मि कुमारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा. प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में मनायी गयी राधाकृष्णन की जयंती फोटो 9 कार्यक्रम में शामिल शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य ठाकुरगंज. गुरुवार को प्रखंड के सभी स्कुलो में विश्व शिक्षक दिवस मनाया गया , इस दौरान स्कूली बच्चों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें शुक्रिया अदा किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोधा में विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में नृत्य व गायन के माध्यम से शिक्षकों को उनके दायित्व निर्वहन के प्रति धन्यवाद दिया गया. इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रधान शिक्षक कामख्या प्रसाद सिंह ने बताया कि यूनेस्को ने अंतरराष्ट्रीय श्रम संघठन के सिफारिश पर 05 अक्टूबर 1994 से प्रत्येक वर्ष शिक्षकों के अधिकारों व दायित्वों के परिप्रेक्ष्य में विश्व शिक्षक दिवस मनाने की घोषणा की. इस मौके पर उपस्थित शिक्षक संतोष , रंजीत कुमार, हेमंती लाहिड़ी, रत्ना चन्द्रा आदि ने बारी-बारी से बच्चों को इस कार्यक्रम का आयोजन करने व उनसभी के सम्मान में मनमोहक तरीके से उनसभी शुक्रिया अदा करने के लिए धन्यवाद देने के साथ-साथ सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इनसभी शिक्षकों ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और अच्छी तालीम हासिल कर विभिन्न संवैधानिक पदों को सुशोभित करने हेतु प्रेरित किया. जयंती पर याद किए गए डा राधाकृष्णन फोटो 13 कार्यक्रम में शामिल शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे प्रतिनिधि पोठिया शिक्षाविद् और देश के दूसरे राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में गुरुवार को पोठिया प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में धूमधाम से मनाया गया.शिक्षकों ने भी डा.राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में शिक्षक सह पूर्व राष्ट्रपति सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण किया गया. जबकि बच्चों ने केक काटकर इस उत्सव को शानदार ढंग से मनाया.इस अवसर पर शिक्षकों ने राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये छात्र-छात्राओं को अवगत कराया. बच्चों को शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ.राधाकृष्णन के दिखाये मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version