रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाई समस्याएं
किशनगंज स्टेशन स्थित स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में सोमवार को रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों की पहली बैठक आयोजित की गई.
स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में रेल सुविधाओं पर चर्चा किशनगंज. किशनगंज स्टेशन स्थित स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में सोमवार को रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों की पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक में स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार के साथ- साथ रेलवे से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में सर्वप्रथम नव गठित सलाहकार समिति सदस्यों और अधिकारियों का परिचय हुआ. उसके बाद समिति सदस्यों ने रेल यात्रियों को होने वाली असुविधाओं से अवगत करवाया. बैठक में सलाहकार समिति सदस्य राजेश दुबे ने स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं प्लेटफार्म पर रेल नीर उपलब्ध नहीं होने के मामले को प्रमुखता से उठाया. जिसके जवाब में कहा गया कि वर्तमान में चार सीसीटीवी कैमरा काम कर रहा है और जल्द ही जहां जहां आवश्यकता है वहां सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. वहीं जिला परिषद सदस्य सह सलाहकार समिति सदस्य निरंजन राय ने तैयबपुर रेलवे स्टेशन में बालूरघाट इंटरसिटी एवं कटिहार इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव, स्टेशन में टिकट कॉन्टैक्टर के द्वारा टिकट की सही व्यवस्था नहीं करने, टिकट नहीं रखना, शौचालय की व्यवस्था, पीने का पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था इत्यादि मूलभूत सुविधा की व्यवस्था का मामला उठाया. जिसपर मौजूद अधिकारियों ने जल्द ही समस्या के निदान का आश्वासन दिया. वहीं सुबोध महेश्वरी ने तेघारिया रेलवे फाटक पर अंडर ग्राउंड ओवरब्रिज, रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों की समुचित व्यवस्था का मामला उठाया है जबकि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय रंजन देव ने पार्किंग की समुचित व्यवस्था, शौचालय का निर्माण करवाए जाने का मामला उठाया. जिसपर स्टेशन प्रबंधक द्वारा संतोष जनक जवाब दिया गया. वहीं अधिवक्ता जय किशन प्रसाद ने अगरतला देवघर ट्रेन संख्या 15625 के ठहराव,प्लेटफार्म संख्या दो के निकट एम्बुलेंस पहुंचे उसकी व्यवस्था किए जाने की मांग की. वही मनीष कुमार सिन्हा, सचिन मंडल, जयंत कुमार के द्वारा भी रेल यात्रियों एवं शहर वासियों की सुविधा को लेकर कई मामलों को प्रमुखता से उठाया गया. इस दौरान समिति सदस्यों ने एक मांग पत्र भी सौंपा. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर हृदयेश कुमार शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, जेड ए खान, दिलीप कुमार ठाकुर, गोपाल झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है