किशनगंज.किशनगंज रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर हार्ट अटैक से एक यात्री की हृदय गति रूक जाने से मौत हो गयी. मृतक यात्री की पहचान बंगाल के हटवार निवासी 45 वर्षीय मुश्ताक आलम के रूप में की गयी है. शनिवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन में दिल्ली से आने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) उतरने के दौरान स्टेशन पर हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते हीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. यात्री को आरपीएफ के द्वारा तुरंत ही सदर अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरपीएफ के द्वारा परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद उनके परिजन अस्पताल पहुंचे. शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगें. बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति दिल्ली से नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में वातानुकूलित श्रेणी में किशनगंज के लिए सवार हुए थे. किशनगंज में प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन जैसी ही रुकी उसकी तबियत बिगड़ने लगी. ट्रेन से बाहर निकलते ही प्लेटफार्म पर गिर कर बेहोश हो गए. तुरंत ही उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है