15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार रेल मंडल में भेड़- बकरी के तरह अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं रेल यात्री

कटिहार रेल मंडल में भेड़- बकरी की तरह अपने गंतव्य की ओर जाने को रेल यात्री विवश हैं. अनारक्षित बोगियों में क्षमता से अधिक सवारी रेल यात्रा को दुर्गम बना रहा है.

ठाकुरगंज. कटिहार रेल मंडल में भेड़- बकरी की तरह अपने गंतव्य की ओर जाने को रेल यात्री विवश हैं. अनारक्षित बोगियों में क्षमता से अधिक सवारी रेल यात्रा को दुर्गम बना रहा है. रेलवे में सुविधाएं कम और कमाई पर अधिक फोकस है. बिना सोचे-समझे क्षमता से अधिक जेनरल टिकट काट दिया जाता है. लेकिन सुविधा के नाम पर भेंड़-बकरियों की तरह सफर करने पर मजबूर हैं. रेल यात्री. बताते चले सिलीगुड़ी से बालुरघाट जाने वाले 15464 इंटर सिटी एक्सप्रेस में डब्बो की कम संख्या यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है. स्थिति यह हो गई है कि जरनल कोच में 200 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे है. सुबह के वक्त जिला मुख्यालय जाने वाली इस ट्रेन में बड़ी संख्या में नोकरी पेशा , व्यापारी , छात्र और कोर्ट कचहरी के काम से जाने वाले लोग यात्रा करते है. लेकिन इस ट्रैन में केवल छह डब्बों के ही रहने से लोगों की समस्या बढती जा रही है. इस बाबत ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की है. ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने गुरुवार को रेल मंत्री , कटिहार डीआरएम् और किशनगंज सांसद को तस्वीरों के साथ पत्र भेज कर सिलीगुड़ी से बालुरघाट के बीच चलने वाली 15464 इंटर सिटी एक्सप्रेस के बुरे हाल पर नजरे इनायत करने की मांग की है. बताते चले ट्रेन में डब्बों की कमी के कारण प्रत्येक दिन सीट के लिए मारपीट की घटनाए आम हो गई है. कई यात्री भीड़ के कारण डब्बो में चढ़ नहीं पाते है. कई बार तो हालात यह हो जाता है की यात्रियों को एसएलआर डब्बे में यात्रा को विवश होना पड़ता है. ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने जल्द से जल्द इस ट्रेन में डब्बो की संख्या दुगुनी करने की मांग की है ताकि यात्री राहत महसूस कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें