राज करण दफ्तरी श्री भिक्षु सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोनीत
राज करण दफ्तरी को भिक्षु सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है. उन्होंने अनेक पदों पर सेवाएं दी हैं,
किशनगंज. जिले में तेरापंथ समाज की दो विशिष्ट संस्थाएं श्री भिक्षु सेवा ट्रस्ट और नेपाल- बिहार जैन श्वेताम्बर तेरपंथी सभा, जो तेरापंथ समाज के बिहार, नेपाल, और झारखंड के श्रावक समाज और वहां की स्थानीय सभाओं का प्रतिनिधित्व करता हैं, उनके अध्यक्ष पद पर नेतृत्व प्रदान करने का अवसर मिला है.इसका चयन अररिया में आयोजित वार्षिक साधारण सदन में सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से किया गया. राज करण दफ्तरी को भिक्षु सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है. उन्होंने अनेक पदों पर सेवाएं दी हैं,जैसे कि तेरापंथ महासभा के संरक्षक,नेपाल बिहार सभा के अध्यक्ष,आचार्य महाश्रमण मर्यादा महोत्सव व्यवस्था समिति 2016 के अध्यक्ष,अणुव्रत विश्व भारती के चुनाव शुद्धि अभियान राष्ट्रीय प्रभारी सहित अनेक पदों पर सेवाएं दे चुके हैं.जबकि चैनरूप दग्गड़ को नेपाल- बिहार जैन तेरापंथी सभा के रूप में मनोनीत किया गया है जो नेपाल और बिहार में अवस्थित 57 सभाओं को आंचलिक सभा के रूप में नेतृत्व प्रदान करती हैं. पूर्व में श्री दुगड़ इस सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मंत्री पद और स्थानीय सभा के अध्यक्ष पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं.विदित हो की दोनों ही संस्थाओं का कार्यक्षेत्र संपूर्ण नेपाल और बिहार का क्षेत्र है. तेरापंथ धर्मसंघ के साधु संतों के रास्ते की सेवा के साथ साथ विविध धार्मिक और सामाजिक कार्यों का संपादन इन संस्थाओं द्वारा किया जाता है.नेपाल बिहार जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के सत्र 2018-20, 2020-22 में राज करण दफ्तरी अध्यक्ष और श्री चैनरूप दुगड़ महामंत्री रह चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है