17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गयी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया.

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावे विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने भाग लिया. विद्यालय के शिक्षक चन्द्रशेखर ने इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि सद्भावना दिवस 20 अगस्त को मनाया जाता है, जो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर होता है, यह दिन समाज में शांति, भाईचारा और एकता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल के दौरान समाज में सामंजस्य और सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए थे. वहीं विद्यालय के प्रधान शिक्षक तपेश कुमार वर्मा ने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति और भाईचारे को बढ़ावा देना है. इसे धार्मिक और सांस्कृतिक विविधताओं के बीच समझ और सामंजस्य बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. यह दिन विभिन्न समुदायों के बीच स्नेह और सहयोग की भावना को मोटिवेट करता है. विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार ने बच्चों से राजीव गांधी के जीवनी से प्रेरणा लेने को कहा. इस दौरान नुक्कड़-नाटक का निर्देशन रिजवी, सजेदा बेगम और अनुराधा अनुखड़े ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें