पोठिया. वैसे तो रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार माना जाता है.लेकिन किशनगंज में यह हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक भी है.यहां मुस्लिम लड़कियां राखी पर हिन्दू भाईयों व दोस्तो को सिर्फ बधाई ही नहीं देती,बल्कि हिंदू भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर अपनी रक्षा का वचन भी लेती हैं.एक ऐसी ही मुस्लिम लड़की शाहीन प्रवीण है जो पिछले 5 वर्ष से रक्षाबंधन पर्व पर अपने मुंहबोले हिंदू भाई अनिल वर्मा की कलाई में राखी बांधती आ रही है. किशनगंज के कजलामनी की रहने वाली शाहीन प्रवीण पोठिया प्रखंड के धुमनिया के रहने वाले एक मुंहबोले हिंदू भाई अनिल वर्मा की कलाई में हर साल राखी बांधती है.कजलामनी की शाहीन प्रवीण कहती हैं हिंदू-मुस्लिम दोनों सगे भाई की तरह हैं,कोई भी मजहब आपस में बैर करना नहीं सिखाता है.यहां हिंदू समुदाय के लोग मुस्लिम के त्योहार में और मुस्लिम वर्ग हिंदुओं के त्योहार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है.वहीं धुमनिया के रहने वाले अनिल वर्मा का कहना है कि हम दोनों के बीच भाई बहन का पवित्र रिश्ता हैजो गंगा जमुनी तहजीब को बल प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है