वीर शिवाजी सेना की महिला सदस्यों ने एसएसबी अधिकारी व जवानों को बांधी राखी

वीर शिवाजी सेना द्वारा सस्सत्र सीमा बल के कैंप जाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 8:09 PM

किशनगंज रविवार को रक्षा बंधन के अवसर पर वीर शिवाजी सेना किशनगंज ने ने सीमाओं की हिफाजत करने वाले अपने जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. वीर शिवाजी सेना द्वारा सस्सत्र सीमा बल के कैंप जाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जवानों को यह महसूस न हो कि ऐसे महत्वपूर्ण दिन पर उनकी बहनें उनके साथ नहीं हैं.बहन-बेटियों को अपने बीच पाकर जवानों की खुशी की सीमा नहीं रही. उनके चेहरे के भाव यह बताने के लिए पर्याप्त थे कि कच्चे धागों का राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण ऐसा पक्का बंधन उन्होंने कभी नहीं देखा. रक्षाबंधन त्यौहार 12वीं वाहिनी एसएसबी किशनगंज के बीच होना हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है. हम बहुत आभारी हैं एसएसबी कमांडेंट वरजीत सिंह ने वीर शिवाजी सेना के इस अच्छे पहल की सरहाना करते हुए बताया की हम सब अपने परिवार से दूर देश की सुरक्षा मे लगे रहते है ऐसे मे देश मे रक्षाबंधन का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाई जाये इसके लिए हम और सक्रियता बढ़ा देते है लेकिन अपने घरों से राखी के लिए फ़ोन आते है. मन उदास सा होता है लेकिन वीर शिवाजी सेना की बहनो ने आज यहाँ आकर हम सब को राखी बाँध अपने परिवार की दूरी को कम किया है और गौरव हो रहा है की हम जहा भी है समस्त भारत मे हमारी बहने हमारे जवानों का मनोबल बढ़ा रही है. वीर शिवाजी सेना संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार ने कहा की देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. बहनें अपनी भाईयों की कलाई में राखी बांधकर उनकी रक्षा की कामना करेंगी और भाई अपनी बहनों की रक्षा के लिए प्रण लेंगें. ऐसे में अपने परिवार से दूर देश की सरहदों पर तैनात, जवान जो हमारी रक्षा के लिए दिन-रात बॉर्डर पर खड़े होकर हमारी सुरक्षा करते हैं. उनके हाथ रक्षाबंधनव पर सूने न रहे हैं, इसके लिए वीर शिवाजी सेना की बहने एसएसबी कैंप पहुंच राखी बांधी. बहनों को भी देश के वीर जवानों को राखी बांध खूब खुशी हुई. इस दौरान एसएसबी अधिकारी डिप्टी कमांडेंट,चौबा अंगोंचा, विनय मिश्रा बीएचएन, दीपक दमई, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एडीएम पंचुग भूटिया मौजूद थे. इस दौरान संगठन के संगठन के अध्यक्ष सुमित साहा, संगठन विस्तारक संतोष गुप्ता, सह विस्तारक विनोद कुमार, युवा सह संयोजक अदित्य कुमार, सुमित मिश्रा, खोगेस दास, सोनाली, रिया आरोही, अलिसा, मुनमुन, अंकिता, रूबी, श्रुति, सबिता, तान्या, मून, स्वाति सहित दर्जनों महिला सदस्य उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version