हाईटेक हुए चोर, स्कार्पियो पर मवेशी लाद कर हुए फरार

ठाकुरगंज में सोमवार की देर रात्रि मवेशी चोरों ने सडक किनारे बंधे मवेशी को स्कार्पिओ में डाल कर फरार हो गए. हाईटेक तरीके से हुई इस चोरी का पता सीसीटीवी में रिकॉर्ड होने के बाद चला.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:23 PM

,

फोटो 10 मवेशी को स्कार्पिओ के पास ले जाते चोरठाकुरगंज (किशनगंज)। मवेशी चोरों ने सोमवार की देर रात्रिसड़क किनारे बंधे मवेशी को स्कार्पिओ में डाल कर फरार हो गए. हाईटेक तरीके से हुई इस चोरी का पता सीसीटीवी में रिकॉर्ड होने के बाद चला. इस चोरी का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की नींद टूटी है.

सीसीटीवी में घटना हुई कैद

वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है हरियाणा नंबर सफेद स्कार्पियो से तीन मवेशी चोर बड़ी आसानी से सड़क किनारे घूम रहे मवेशियों को स्कार्पियो में लादते हुए फरार हो रहे हैं. जिसकी खबर लोगों को वीडियो वायरल होने पर मंगलवार को पता चली. हालांकि इस मामले में खबर भेजे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है,

इस मामले में एसडीपीओ टू ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वाहन व चोरों की पहचान में जुटी हुई है.अब तक किसी पीड़ित द्वारा मवेशी चोरी की शिकायत नहीं की गई है.रात्रि गश्ती में उस समय तैनात अधिकारी व कर्मियों की गलती स्पष्ट हो रही है।जो भी दोषी होगे वे बख्शे नहीं जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version