15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपोत्सव पर मवि गोथरा में हुई रंगोली प्रतियोगिता, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

मध्य विद्यालय गोथरा में दीपावली पर छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चोंं ने विभिन्न रंगों से रंगोली बनाकर दीपावली त्योहार शांति और सुरक्षा के साथ मनाने का संदेश दिया.

ठाकुरगंज.प्रखंड के मध्य विद्यालय गोथरा में दीपावली पर छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चोंं ने विभिन्न रंगों से रंगोली बनाकर दीपावली त्योहार शांति और सुरक्षा के साथ मनाने का संदेश दिया. इस रंगोली में दीपावली के सभी सातों रंगों का समायोजन था. बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज भी होनी चाहिए जिसके तहत यह कार्यक्रम रखा गया. सभी बच्चो ने रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक चन्द्रशेखर ने कहा कि रंगोली भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा और लोक-कला है. अलग अलग प्रदेशों में रंगोली के नाम और उसकी शैली में भिन्नता हो सकती है. लेकिन इसके पीछे निहित भावना और संस्कृति में पर्याप्त समानता है. इसकी यही विशेषता इसे विविधता देती है और इसके विभिन्न आयामों को भी प्रदर्शित करती है. इसे सामान्यतः त्योहार, व्रत, पूजा, उत्सव विवाह आदि शुभ अवसरों पर सूखे और प्राकृतिक रंगों से बनाया जाता है. इस क्रियाकलाप में प्रेरक की भूमिका का निर्वहन अनुराधा अनुखड़े और समुज्जवला कुमारी ने किया. अन्य सभी शिक्षकों द्वारा बेहतर रंगोली निर्माण करने वाले दल का चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें