रानी ड्रेसेस ठाकुरगंज की टीम ने नेपाल बुल ब्लास्टर क़ो हराकर सेमीफाइनल में बनायी जगह

गांधी मैदान ठाकुरगंज मे न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी के दूसरा क़्वार्टर फाइनल में रानी ड्रेसेस ठाकुरगंज ने नेपाल बुल ब्लास्टर को हरा कर सेमीफ़ाइनल में जगह बना लिया है. नेपाल की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना औऱ रानी ड्रेसेस क़ो बल्लेबाजी दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:54 PM

मैन ऑफ़ द मैच बने आकाश सिंह ठाकुरगंज. गांधी मैदान ठाकुरगंज मे न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी के दूसरा क़्वार्टर फाइनल में रानी ड्रेसेस ठाकुरगंज ने नेपाल बुल ब्लास्टर को हरा कर सेमीफ़ाइनल में जगह बना लिया है. नेपाल की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना औऱ रानी ड्रेसेस क़ो बल्लेबाजी दिया. पहली पारी मे रानी ड्रेसेस ठाकुरगंज ने बीस ओवर मे चार विकेट पर 229 रन बनाये. जिसमें बल्लेबाज आकाश सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए 112 रन बनाये औऱ राजा खान 60 रन पर नॉट आउट रहे. नेपाल के गेंदबाज दीपेश औऱ प्रवेश व कालू यादव ने एक- एक विकेट झटके. नेपाल क़ो 20 ओवरों में 230 रन का लक्ष्य मिला. दूसरी पारी मे नेपाल बुल ब्लास्टर की टीम 18.1 ओवर मे 103 रन पर ऑल आउट हो गई. जिसमें बल्लेबाज रोहित राजबंशी 55 रन औऱ आयुष ने 28 रन की पारी खेली. रानी ड्रेसेस के गेंदबाज आकाश सिंह ने तीन विकेट लिए तथा अशफाक वैभव व विकास ने दो- दो विकेट लिए. मैन ऑफ़ द मैच रानी ड्रेसेस के आकाश सिंह बने जो 112 रन बनाये औऱ तीन विकेट झटके. रानी ड्रेसेस सेमीफइनल में पहुंची. मैच में अंपायर शांतनु मंडल, नसीम अख्तर, थर्ड अंपायर बिट्टू साह, प्रेम चौधरी, रेफरी रोहित जायसवाल, कमेंटेटर राहुल मिश्रा, अनुभव गोस्वामीस्कोरर विशाल चौधरी थे. मैच क़ो सफल करने मे अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, संयोजक अमित सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, अमरजीत चौधरी, सुरेश झा, शांतु मंडल, बिट्टू साह, प्रेम चौधरी, सूरज चौधरी, दुर्गा साह, विकास दे, बिक्की कामती, राज चौधरी आदि मौजूद थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version