रानी ड्रेसेस ठाकुरगंज ने अधीरा एकादश को हराकर फाइनल में बनाई जगह
ठाकुरगंज मे आयोजित जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल अधीरा एकादश और रानी ड्रेसेस मानिकपुर ठाकुरगंज के बीच खेला गया.
मैन ऑफ़ द मैच बने निखिल चौहान ठाकुरगंज.ठाकुरगंज मे आयोजित जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल अधीरा एकादश और रानी ड्रेसेस मानिकपुर ठाकुरगंज के बीच खेला गया. मैच मे मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, विशिष्ट अतिथि उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, पूर्व पार्षद बिल्कु लाहिरी, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह उपस्थित थे. जिन्हें क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव संजय सिन्हा, अनिल साह, संजय यादव, आकाश चौधरी, नसीम अख्तर ने बुके माला से स्वागत किया. टॉस रानी ड्रेसेस ठाकुरगंज नें जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. पहली पारी मे रानी ड्रेसेस ठाकुरगंज ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 217 रन बनाये. अधीरा एकादश के गेंदबाज प्रेम साह नें दो विकेट और मुन्ना व अरविंद नें एक एक विकेट लिए. दूसरी पारी मे अधीरा एकादश अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.2 ओवर मे 50 रन पर ऑल आउट हो गई.रानी ड्रेसेस 167 रनों से मैच जीतकर फाइनल में पहुंची. अधीरा के एकमात्र बल्लेबाज सोनू साह 18 रन बनाये. रानी ड्रेसेस के गेंदबाज जाहिद तीन विकेट निराला और वैभव नें दो- दो विकेट लिए. मैन ऑफ़ द मैच निखिल चौहान हुए जो 88 रन की पारी खेली.मैच मे अंपायर नसीम अख्तर व ऋतिक चौधरी, थर्ड अंपायर प्रेम चौधरी, रेफरी रोहित जायसवाल, कमेंटेटर सुनील सहनी, राहुल मिश्रा, अनुभव गोस्वामी तथा स्कोरर विशाल चौधरी थे. मैच में क्लब अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, सचिव संजय सिन्हा, संयोजक अमित सिन्हा, अरविन्द झा, अनिल साह, अमरजीत चौधरी, प्रेम चौधरी, बिट्टू साह, कुश साह, दुर्गा साह, सूरज चौधरी, गोविन्द यादव, विकास डे, बिक्की कामती, मो वसी, इंद्रजीत चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है