दुष्कर्म का मामला दर्ज, आरोपित गिरफ्तार
पोठिया थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपित को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा है. मामला, टीपीझाड़ी पंचायत अंतर्गत एक गांव का है.
पोठिया. पोठिया थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपित को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा है. मामला, टीपीझाड़ी पंचायत अंतर्गत एक गांव का है. अधेड़ उम्र के व्यक्ति से बलात्कार की शिकार हुई 25 वर्षीय महिला ने बीते 27 अक्टूबर को स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. प्राथमिकी के अनुसार इस गांव के रहने वाले इद्रीस उर्फ फोसोंग (58 वर्ष) पिता जनाकु जो महिला पर बीते कुछ दिनों से गलत नियत रख रहा था. जब भी वह खेत में मवेशियों के चारा के लिए जाती तो उससे अश्लील बातें किया करता. महिला को बहला-फुसला कर अवैध संबंध बनाने के लिए पैसे का भी प्रलोभन देता था. विवाहित महिला जब उसके झांसे में नहीं आयी तो उसे एक माह पूर्व खेत में अकेला पाकर आरोपित ने चाकू का भय दिखाते हुए जबरन अवैध संबंध बनाया तथा पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि यदि घटना के संबंध में अपने पति या अन्य लोगों को कुछ भी बताई तो पीड़िता एवं उनके बच्चों को जान से मार देगा. पुनः पंद्रह दिन बाद महिला के साथ आरोपित ने उसी प्रकार खेत में अकेला पाकर संबंध बनाया. जिसके बाद महिला घर आकर पूरी घटना की जानकारी प्रदेश में रहकर मजदूरी कर रहे अपने पति को दी. पीड़िता के पति को घटना की जानकारी मिलते ही उनके पांव तले जमीन खिसक गयी. आनन-फानन में पीड़िता के पति अपने गांव पहुंचे और सामाजिक बैठक की. बैठक में मामला नही सुलझने के बाद पीड़िता अपने पति के साथ पोठिया थाना पहुँची और थाना कांड संख्या 307/24 दर्ज कराया.इधर पुलिस अनुसंधान एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी से प्राप्त आदेश पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मंगलवार की रात आरोपित को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, अपर थानाध्यक्ष एसआई बिपिन कुमार सिंह,अनुसंधानकर्ता एसआई मनीषा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है