किशनगंज.जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र की एक महिला ने पास के गांव के एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्राथमिकी शनिवार की शाम को दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता महिला ने आरोपित व्यक्ति कोचाधामन के सैयदपुर मोधो के मास्टर शमशीर उर्फ तासीर पर यह आरोप लगाया है की आरोपित व्यक्ति पीड़ित महिला के दो बच्चों को कही बहला फुसलाकर ले गया है. आरोपित व्यक्ति से जब भी अपने बेटों के बारे में जानने की कोशिश की आरोपित व्यक्ति बात को टाल देता था. 26 जनवरी को पीड़ित महिला अपने घर में अकेली थी. वह घर के बाहर मवेशी को खोलने गई.उसी समय आरोपित वहां आ गया और महिला से कहने लगा की वह उसके दोनों बेटों का पता बताने का बहाना कर जबरन उसके दुष्कर्म किया. इधर कांड दर्ज कर महिला थाना की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है