धूमधाम से निकाली गयी भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा की रथ यात्रा
गर में रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई.
ठाकुरगंज . नगर में रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी. सुंदर रथ पर सजा कर भगवान श्रीकृष्ण, भाई बलराम तथा बहन सुभद्रा को नगर भ्रमण कराया गया. जगन्नाथ मंदिर से निकली यह यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर पहुंची. इस दौरान लोग रथ खींच कर चल रहे थे. रास्ते भर भगवान के जयकारे और झूमते हुए लोगों का जत्था चल रहा था. जिस स्थान से यह यात्रा गुजर रही थी वहां का माहौल भक्तिमय हो जा रहा था. झूमते नाचते भक्ति में सराबोर भक्त व लोगों के द्वारा की जा रही पुष्पवर्षा के बीच भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शहर में धूमधाम से निकाली गयी. रथयात्रा में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. रास्ते भर भगवान जगन्नाथ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया. भक्तों में रथ की रस्सी को खींचने की होड़ देखी गई. चाहे महिला हो या पुरुष या बच्चे सभी भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और माता सुभद्रा के रथ को रस्सी से खींचने को तत्पर दिखे. इसके पूर्व जगन्नाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना के बाद रथ यात्रा शुरू हुई. रथ को भव्य रूप देने के साथ ही भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया. पुरी की तरह यहां भी रथ को खींचने के लिए भक्तों में होड़ मची रही और रास्ते भर स्वामी जगन्नाथ के जयकारे लगते रहे. रथ यात्रा के दौरान भक्तों ने शर्बत का भी वितरण किया. शोभायात्रा में रथ को भी बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया गया था. यह शोभायात्रा धीरे- धीरे शहर के प्रमुख मार्गेां से गुजरी. रास्ते में महिलाओं के द्वारा भगवान की आरती भी उतारी गयी. यात्रा के दौरान मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, वर्ड सदस्य अमित सिन्हा, वर्ड प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य, घनश्याम गाडोदिया, कृष्णा केजड़ीवाल, शेखर चंद्र केजड़ीवाल, मनोज मोर, चंदु महेश्वरी, अतुल सिंह, गोविन्द केजड़ीवाल, अभिषेक गाडोदिया, जदिश गोदिया, किशन बाबु पासवान, नवल गाडोदिया, राजेश करनानी आदि सक्रिय दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है