16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड धारी खुद से भी बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड

राशन कार्ड धारी खुद से भी बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत एप पर राशन कार्ड धारी खुद से भी बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड

आगामी 25 सितंबर तक शिविर का किया जायेगा आयोजन

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले भर में 3.50 लाख लोगों का बना आयुष्मान कार्ड

किशनगंज

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिला भर में कुल लक्ष्य 3.45 के आलोक में 241570 परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए पुनः सोमवार से आगामी 25 सितंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस आशय कि जानकारी सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड का होना आवश्यक है. सभी राशन कार्ड धारी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. इसके लिए सरकार के स्तर से सीएससी संचालकों को आयुष्मान कार्ड बनाने का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के यहां भी कैंप लगाकर वंचित लोगों का कार्ड बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड प्राप्त व्यक्ति साल में एक बार सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख तक खर्च निः शुल्क इलाज का लाभ ले सकता है. उन्होंने बताया की पंचायत भवन पर कार्ड निर्माण के साथ ही, अब बिना राशन कार्ड के भी बनेगा आशा व आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका का आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए राज्य सरकार ने पत्र जारी किया है. उन्होंने बताया की प्रत्येक व्यक्ति के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना बेहद जरूरी है.

आयुष्मान भारत एप पर राशन कार्ड धारी खुद से भी बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड

जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान पंकज कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी प्रकार कि कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए benificiary.nha.gov.in के नाम से एक आयुष्मान भारत एप लॉच किया गया है. इसको कोई भी लाभुक अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके घर बैठे खुद भी अपना आयुष्मान कार्ड बना सकता है. इस एप में ऑनलाइन ऑटो स्वीकृत प्रणाली लागू है. इसकी वजह से किसी भी अधिकारी और कर्मी को राशन कार्ड कि जांच करने कि आवश्यकता नहीं पड़ती है. आयुष्मान कार्ड के लिए राशन कार्ड पहले से ऑनलाइन है, उसी आधार पर स्वयं वेरिफिकेशन हो जाता है. इस दौरान डॉक्यूमेंट के सही रहने पर दो मिनट के अंदर आयुष्मान कार्ड का पीडीएफ मोबाइल पर दिखने लगता है. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ माता गुजरी मेडिकल कॉलेज को भी आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है .

कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि पीएचएच और अंत्योदय योजना के तहत राशन कार्ड बनता है. इस दोनों राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. एक भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहेगा. कार्ड बनाने के लिए सरकार के स्तर से सीएससी संचालकों को जिम्मा दिया गया है. जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां कैंप लगेगा और वहां वंचित लोग आएंगे और सीएससी संचालक आयुष्मान कार्ड बनायेंगे. बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति साल में पांच लाख खर्च तक इलाज फ्री में करा सकता है. किसी के पास राशन कार्ड है, तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान भारत के तहत इलाज का लाभ मिलेगा. पीएम आयुष्मान योजना की सूची में अगर किसी का नाम नहीं होगा, तो उस राशन कार्ड धारी का सीएम आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनेगा. जिले के 09 सरकारी एवं 03 सूचीबद्ध निजी अस्पताल में आयुष्मान कार्डधारी मुफ्त इलाज करा सकते हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें