21 से शेष बचे सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की रिकाउंसिलिंग
पहले चरण की सक्षमता परीक्षा पास करने के बाबजूद विभिन्न कारणों से जो नियोजित शिक्षक अपनी काउंसलिंग नहीं करवा पाए थे.
किशनगंज. पहले चरण की सक्षमता परीक्षा पास करने के बाबजूद विभिन्न कारणों से जो नियोजित शिक्षक अपनी काउंसलिंग नहीं करवा पाए थे. उनके रिकाउंसिलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. यह प्रक्रिया 21 से 30 नवंबर तक जिला मुख्यालय में सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी. इस दौरान शिक्षा विभाग ने ऐसे सभी नियोजित शिक्षकों से अपील की है कि जिनकी काउंसलिंग नहीं हो पायी है, वे निर्धारित तिथि को अपने प्रमाण प्रत्रों का सत्यापन करवा लें.
बताते चलें कि किस अभ्यर्थी को किस स्लॉट व तिथि को रीकाउंसलिंग में उपस्थित होना है, इसका निर्धारण मुख्यालय स्तर से किया जायेगा तथा यह जानकारी विभागीय बेवसाईट पर उपलब्ध होगी. साथ ही इसकी सूचना संबंधित अभ्यर्थी को ई शिक्षा कोष के मार्फ़त से दी जायेगी.टाइटल को सही मानते हुए सत्यापित किया जाएगा
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कहा है कि किसी शिक्षक अभ्यर्थी के आधार में अंकित नाम के टाइटल एवं मैट्रिक प्रमाण पत्र में अंकित नाम के टाइटल में परिवर्तन होने के कारण आधार सत्यापन नहीं होने की स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी के माध्यम से प्राप्त किया गया शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर उनके नाम एवं टाइटल को सही मानते हुए सत्यापन किया जाएगा.918 नियोजित शिक्षक अपना काउंसलिंग नहीं करवा पाए थे
जिले में 13 सितंबर तक काउंसलिंग की प्रक्रिया चली थी. इसमें नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे. लेकिन 918 नियोजित शिक्षक अपनी काउंसलिंग नहीं करवा पाए थे. 49 ऐसे शिक्षक थे जो उपस्थित ही नहीं हुए , 131 ऐसे शिक्षक थे जिनकी बायोमेट्रिक तो वेरिफाईड हुई लेकिन आधार कार्ड में विसंगति थी. वहीं 4 ऐसे शिक्षक थे मोबाइल में ओटीपी ही नहीं आया. एक शिक्षक ऐसे थे जिनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पेंडिंग रहा. वहीं 74 ऐसे शिक्षक थे जिन्होंने मूल दस्तावेज नहीं दिखाया तो 659 शिक्षक ऐसे थे जो डॉउट फुल माने गए थे. अब शिक्षा विभाग ने इन्हें दूसरा मौका दिया है. संभावना है कि दिसंबर माह के पहले सप्ताह में इन शिक्षकों को विशेष विशिष्ट के तौर पर पदस्पित कर दिया जाए.पांच स्लॉट में चलेगी काउंसलिंग
पहला स्लॉट09:00 बजे से 10:30 बजे तकदूसरा स्लॉट
10:30 बजे से 12:00 बजे तकतीसरा स्लॉट
12:00 बजे से 01:30 बजे तकचौथा स्लॉट01:30 बजे से 03:00 बजे तकपांचवा स्लॉट
03:00 बजे से 04:30 बजे तकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है