रेडक्रॉस ने वनवासी कल्याण आश्रम में किया कंबल का वितरण किशनगंज. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा गुरुवार को जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए तेघरिया स्थित वनवासी कल्याण आश्रम में कंबल का वितरण किया गया. सोसाईटी द्वारा बढ़ते ठंड को देखते हुए बच्चें असहाय व जरूरतमंदों के बीच एक सौ कंबल का वितरण किया गया. वितरण की शुरुआत रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सह माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत व सचिव मिक़्क़ी साहा ने की. इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ इच्छित भारत ने कहा कि ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसे में कोई ठंड से प्रभावित न हो भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से कंबल वितरण किया गया है. ठंड की वजह से बच्चे बृद्ध असहाय व जरूरतमंदों के लिए यह कठिन समय होता है. ऐसे में शरीर पर गर्म कपड़ा का होना बहुत जरूर है जिससे लोगो को ठंड से बचाया जा सके. वनवासी आश्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ भारत ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा धन है. उन्होंने बच्चों को अच्छी तरह पढ़ाई करने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत और समर्पण की आवश्यकता पर बल दिया. इस दौरान वनवासी आश्रम के बच्चों को कंबल वितरण किया गया ओर अपने हाथों से कंबल लेकर खुशी का इजहार किया. यह केवल बच्चों को ठंड से बचाने के लिए था बल्कि यह उन्हें शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का भी एक तरीका था. रेडक्रॉस के सचिव रेड क्रॉस मिक़्क़ी साहा ने कहा कि रेड क्रॉस के द्वारा पिछले ठंड में भी गरीब असहाय व जरूरतमंदों के बीच कंबल दिया गया था. उन्होंने कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य ठंड से पीड़ित लोगों को राहत प्रदान करना है. इस पुनीत कार्य में सभी को बढ़-चढ़ आगे आकर लोगों की सहायता करनी चाहिए. जिससे मानवीय जीवन को सुरक्षित बचाया जा सके. इस अवसर पर धनंजय जायसवाल वनवासी कल्याण आश्रम के कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, सुरोजित दास व रेडक्रॉस के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है