रेड क्रॉस दिवस 8 मई को, कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ0 इच्छित भारत ने बताया कि 8 मई को वर्ल्ड रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 8:01 PM

किशनगंज.भारतीय रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ इच्छित भारत की अध्यक्षता में गुरुवार को रेडक्रॉस कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा व रेडक्रॉस कार्यकारणी समिति के सदस्य मौजूद थे. रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ0 इच्छित भारत ने बताया कि 8 मई को वर्ल्ड रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा . वर्ल्ड रेडक्रॉस के दो दिन पूर्व से ही कई कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रो में अनुभवी चिकित्सकों के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा. जिसमें निःशुल्क उपचार के साथ मेडिसिन भी उपलब्ध कराया जाएगा. बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा. राहगीरों के बीच ठंडा नींबू पानी शिविर लगाया जाएगा. साथ ही सिलेंडर का सही उपयोग व बचाव एवं लू से बचने के उपाय को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार वर्ल्ड रेडक्रॉस पर सभी के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें युवाओं को लेकर रक्तदान के लिये प्रेरित करेगा. रक्तदान के साथ युवाओं को जोड़ना जरूरी है. जब तक युवाओं को ऐसे सामाजिक कार्यों से नहीं जोड़ा जाएगा तब तक रक्तदान को लेकर भ्रांतियां दूर नही होगी.बैठक में प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, नागड़ मल झावर, धनन्जय जायसवाल, रमेश प्रसाद साहा, बिमल मित्तल, सौरभ कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version